राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिले सीएम सुक्खू

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं। वह तीन दिन तक दिल्ली में रहेंगे। इसी कड़ी में उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि उन्हें अभी पीएमओ से अप्वाइंटमेंट नहीं मिली है।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हम दिल्ली के दौरे पर हैं और उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति से मुलाकात की है। सीएम ने बताया कि कल हमने समय मंगा है और पीएम मोदी के अलावा, वह अमित शाह से भी मिलना चाहते हैं। फिलहाल, उन्हें अप्वाइंटमेंट का इंतजार है। सीएम ने कहा कि ओल्ड पेंशन और सुखाश्रय कोष को लेकर कहा कि हिमाचल में तमाम जनकल्याणकारी योजना को लागू कर दिया गया है। अब सरकार अनाथ बच्चों के मां और बाप के रूप में काम करेगी। इस पूरे मामले को हम बजट में लागू करेंगे। वहीं, सीएम ने कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला से भी मुलाकात की है। दरअसल, सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाओं का दौर चला है।

Related Articles

Back to top button