कानपुर में बढ़ते जीका वायरस के कहर से एक्शन में आएं सीएम योगी आदित्यनाथ

ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का कहर जारी है, और शहर में जीका से संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कानपुर में जीका वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है और अब कुल संक्रमितों की संख्या 105 हो गई है। कानपुर में जीका वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। सीएम योगी आज कानपुर में जीका वायरस के मामलों की समीक्षा कर रहे ।

सीएम योगी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद हैं। जीका वायरस के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी है।

Related Articles

Back to top button