राजस्थान का सियासी पारा चढ़ा सीएम गहलोत पहुंचे दिल्ली
मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। सीएम अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे से राजस्थान में एक बार सियासी पारा चढ़ गया है। मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री गहलोत जोधपुर के एक दिन के दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे। गहलोत आज कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। गहलोत की राहुल गांधी से मुलाकात किये जाने की भी चर्चा है।
माना जा रहा है कि विधान सभा उपचुनाव और पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में जीत के बाद दो धड़ों में बंटी कांग्रेस पार्टी के अंदरुनी समीकरण बदल गये हैं। गहलोत खेमा पायलट कैम्प की बजाय ज्यादा मजबूत हुआ है। गहलोत मंत्रिमंडल में अभी नौ मंत्री पद खाली हैं। फिलहाल सीएम गहलोत समेत मंत्रिमंडल में 21 सदस्य हैं। नियमानुसार कुल सदस्यों में से 15 फीसदी सदस्य को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। गत वर्ष हुये सियासी घटनाक्रम के बाद अभी 9 मंत्री पद खाली हैं।