ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में गरमाई बहस, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
गौरव गोगोई ने कहा, "राजनाथ सिंह जी ने बहुत सारी जानकारी दी, लेकिन रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान से आए आतंकी पहलगाम तक कैसे पहुंचे और 26 निर्दोष लोगों की हत्या कैसे हो गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: लोकसभा में सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जोरदार बहस हुई। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस दौरान केंद्र सरकार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने कई अहम सवालों का जवाब नहीं दिया है।
गौरव गोगोई ने कहा, “राजनाथ सिंह जी ने बहुत सारी जानकारी दी, लेकिन रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान से आए आतंकी पहलगाम तक कैसे पहुंचे और 26 निर्दोष लोगों की हत्या कैसे हो गई।राष्ट्रहित में यह सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है।”
इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में ऑपरेशन सिंदूर का विवरण साझा किया था। उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ यह जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि राजनाथ सिंह ने मूल और जरूरी सवालों को नजरअंदाज किया।
कांग्रेस सांसद ने सरकार से यह भी पूछा कि
आखिर आतंकियों की घुसपैठ कैसे हुई, खुफिया तंत्र कैसे विफल रहा, और हमले की जिम्मेदारी किसकी है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार से पारदर्शिता की मांग की और कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मामलों में जनता को सच्चाई जानने का हक है।
सरकार को लेनी चाहिए थी जिम्मेदारी
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने कहा, “यह सूचना युद्ध का युग है. मंत्री ने बहुत कुछ कहा, लेकिन यह जवाब नहीं दिया कि आतंकवादी पहलगाम तक कैसे पहुँच पाए और वहाँ 26 लोगों की हत्या कैसे कर पाए.”
उन्होंने कहा कि देश में हिंदू मुस्लिम की राजनीति नहीं हो नहीं चाहते हैं. राहुल गांधी ने साफ कहा कि हम सरकार के साथ हैं और सरकार को पाकिस्तान को मजबूत जवाब देना होगा. लोग यह भी जानना चाहते हैं कि 100 दिन गुजर गये और उन पांच दहशतगर्दों को सरकार नहीं पकड़ पाई. इन आतंकियों को निश्चिय ही किसी ने जानकारी दी और लोगों ने मदद दी और आज भी सरकार ने इसका जवाब नहीं दिया है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष बहस की मांग “इन्हीं सवालों को पूछने के लिए” की थी. गोगोई ने कहा कि सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, न कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पीछे छिपना चाहिए, जिन्होंने हाल ही में “सुरक्षा विफलता” कहे जाने वाली घटना की “नैतिक जिम्मेदारी” ली थी.
कुछ ताकतें गलत जानकारी फैला रही हैं
गोगोई ने अपने भाषण की शुरुआत यह कहकर की कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद “कुछ ताकतें गलत जानकारी फैलाने के लिए काम कर रही थीं.” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के समय सऊदी अरब की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद, “प्रभावित क्षेत्र का तुरंत दौरा करने के बजाय” बिहार में “राजनीतिक भाषण” दिए. उन्होंने कहा, “केवल हमारे नेता राहुल गांधी ही प्रभावित लोगों से मिलने वहाँ गए थे,” जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे थे.



