कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंच पर की गणेश वंदना

लखनऊ। अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले कांग्रेस राज्य में प्रतिज्ञा यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस का प्रतिज्ञा रथ गुरुवार को चित्रकूट पहुंचा लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंच से वेदों और श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक पढऩे शुरू कर दिए.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी हिंदू मुस्लिम के मुद्दे को हवा देने लगती है. यह भाजपा ही कहती है कि वह उस जाति से संबंध रखती है, वह उस समुदाय से संबंधित है. यह पाकिस्तानी है, यह हिंदुस्तानी है. ऐसे लोग आए हैं राजनीति में क्या कहना है लेकिन हमें इसके बाद भी गर्व है कि इससे हमारे बांदा जिले और चित्रकूट जिले में कभी कोई फर्क नहीं पड़ा और न ही कभी कोई फर्क पड़ेगा.
सिद्दीकी ने कहा कि जब भी कोई काम शुरू किया जाता है तो कहा है कि काम का श्री गणेश कर रहे हैं क्योंकि यह हमारी प्रतिज्ञा की पहली जनसभा है अर्थात हम यहां से श्री गणेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, यहां पर हमारे मुस्लिम भाई भी है जो तो वो भी जानते हैं कि जब कुछ नया काम किया जाता है तो बिस्मिल्ला हि रहमाने रहीम कहते हैं और हमारे हिंदू भाई क्या कहते हैं कि हम श्री गणेश कर रहे हैं। श्री गणेश गणेश कैसे करते हैं और गणेश वंदना से और भगवान गणेश की वंदना क्या है. इसके बाद उन्होंने गणेश वंदना गजानन भूत गणाधि सेवितं कपित्थ जंबू फल चारु भक्षणं उमा सुतं शोक. विनाश कारकम नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम पढ़ी.
सिद्दीकी ने कहा कि हम गंगा जमुनी तहजीब के हैं. अगर हिंदू को खून की जरूरत थी तो मुसलमान ने दिया और अगर मुसलमान को खून की जरूरत थी तो हिंदुओं ने उसे दिया. इस तहजीब को कांग्रेस ने बनाया है. आप कहां ले जा रहे हैं, आगे बढ़ो. क्या तुम जानते हो चार वेद हैं, मैंने सभी वेद पढ़े हैं. श्रीमद् भागवत गीता भी पढ़ चुका हूं. वाल्मीकि रामायण भी पढ़ी है. मैंने रामचरितमानस भी पढ़ी है जो गोस्वामी तुलसीदासजी ने लिखा है. कुरान हदीस भी पढ़ी है. इसलिए कहता हूं वैमनस्ता फैलाने वालों से दूर रहें और जीवन में आगे बढ़ें. इसके बाद उन्होंने यजुर्वेद के दसवें मंडल के पुरूसुक्त के 90 नंबर श£ोक का पाठ किया और श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक का पाठ भी किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button