सीएम योगी के खिलाफ कांग्रेस ने इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार, जारी की नई लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Congress made him its candidate against CM Yogi, released a new list, know who got the ticket from where

4पीएम न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दल अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहें हैं। इस के तहत कांग्रेस ने 33 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें 15 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चेतना पांडेय को मैदान में उतारा है।

वहीं कांग्रेस ने वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा को टिकट दिया है। गोरखपुर की रूरल विधानसभा सीट से देवेंद्र निषाद को टिकट दिया है। कुशीनगर सीट से श्याम रति देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। रामकोला विधानसभा सीट से शंभू चौधरी को टिकट मिला है। अतरौलिया से रमेश दुबे, दीदारगंज से अवधेश कुमार सिंह, फेफना विधानसभा सीट से जैनेंद्र कुमार पांडे, बलिया नगर विधानसभा सीट से ओमप्रकाश तिवारी को कांग्रेस ने टिकट दिया है। बता दें कि कांग्रेस ने छठे चरण की छह विधानसभा सीट और सातवें चरण की 27 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button