कांग्रेस विधायक और स्टार पहलवान विनेश फोगाट बनीं मां, अपोलो अस्पताल में बेटे को दिया जन्म

भारत की स्टार पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के घर आज (1 जुलाई) को खुशियों ने दस्तक दी है. विनेश मां बन गई हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जुलाना से कांग्रेस विधायक और भारत की मशहूर पहलवान विनेश फोगाट ने आज (1 जुलाई) दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। जन्म के बाद मां और बेटा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं। इस खुशखबरी के सामने आते ही परिवार, राजनीतिक जगत और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। हरियाणा कांग्रेस में भी जश्न का माहौल है।

भारत की स्टार पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के घर आज (1 जुलाई) को खुशियों ने दस्तक दी है. विनेश मां बन गई हैं. उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. इस खुशखबरी के सामने आते ही परिवार, राजनीतिक जगत और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. विनेश और उनका बेटा दोनों स्वस्थ हैं, और इस मौके पर परिवार समेत हरियाणा कांग्रेस में जश्न का माहौल है.

कुमारी सैलजा ने दी बधाई

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी सैलजा ने विनेश को इस नए जीवन अध्याय के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जुलाना से कांग्रेस विधायक श्रीमती विनेश फोगाट जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि नवजात शिशु परिवार के लिए आनंद और शुभता लेकर आए तथा आप दोनों स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रहें.” पार्टी नेताओं और समर्थकों की ओर से भी शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है.

विनेश ने 2018 में पहलवान सोमवीर राठी से की थी शादी

गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने 13 दिसंबर 2018 को पहलवान सोमवीर राठी से शादी की थी. यह शादी हरियाणा के चरखी दादरी में पारंपरिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी, जो विनेश का गृह नगर भी है. शादी के बाद भी विनेश ने अपने रेसलिंग करियर को जारी रखा और कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया.

2024 ओलंपिक के बाद लिया संन्यास

हालांकि, 2024 ओलंपिक क्वालीफिकेशन के दौरान उनके वजन में 100 ग्राम की अधिकता के चलते उन्हें अंतिम चरण से बाहर कर दिया गया था. इस अनुभव के बाद उन्होंने कुश्ती को अलविदा कहने का फैसला किया और राजनीति की ओर रुख किया. कांग्रेस से जुड़ते हुए उन्होंने 2024 में जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. अब एक नई भूमिका में, एक मां के रूप में, विनेश फोगाट अपने जीवन के एक और प्रेरणादायक अध्याय की शुरुआत कर चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button