मणिपुर में सरकारी बसों से ‘मणिपुर’ शब्द हटाने पर बवाल, कांग्रेस ने उठाए राष्ट्रपति शासन पर सवाल
मेघचंद्र ने कहा है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन पूरी तरह फेल हो गया है. उन्होंने केन्द्र से राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को तुरंत वापस बुलाने की मांग की है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मणिपुर में सरकारी बसों से राज्य का नाम मणिपुर हटाए जाने को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है। इस निर्णय के खिलाफ आम जनता सड़कों पर उतर आई है और राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। लोगों का कहना है कि यह फैसला उनकी भावनाओं को आहत करता है।
विरोध की आग केवल आम जनता तक सीमित नहीं रही। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राज्यपाल को तत्काल वापस बुलाने की मांग की है। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशम मेघचंद्र ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा राज्य में राष्ट्रपति शासन पूरी तरह विफल हो चुका है। यह सरकार जनता की भावनाओं की कद्र नहीं कर रही है।
मेघचंद्र ने आरोप लगाया कि राज्यपाल द्वारा लिए गए इस फैसले ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और इससे राज्य में पहले से ही तनावपूर्ण माहौल और खराब हुआ है। कांग्रेस ने केंद्र से मांग की है कि राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल किया जाए और राज्यपाल को तत्काल प्रभाव से वापस बुलाया जाए। राज्य में इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में लगातार बहस चल रही है । अब देखना होगा कि केंद्र सरकार इस विवाद पर किया रूख अपनाती है।
मणिपुर में सरकारी बसों से राज्य का नाम हटाने को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है, जिसमें राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. मणिपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशम मेघचंद्र ने कहा है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन पूरी तरह फेल हो गया है. उन्होंने केन्द्र से राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को तुरंत वापस बुलाने की मांग की है.
मणिपुर में मई 2023 से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हो रही जातीय हिंसा के चलते अब तक 260 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग पलायन कर चुके हैं. इसके चलते मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने 9 फरवरी 2025 को इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 13 फरवरी 2025 से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है.
राज्यपाल को कौन बोला- बसों से ‘मणिपुर’ शब्द हटाया जाए?
इस घटना के बाद से ही कांग्रेस हमलावर बनी हुई है. मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष केशम मेघचंद्र ने कहा है कि आखिर राज्यपाल को किसने कहा कि सरकारी बसों से ‘मणिपुर’ शब्द हटाया जाए. उन्होंने इस घटना को राज्य की अस्मिता पर चोट बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें लोगों की भावनाओं को भड़कानें का काम करती हैं. मेघचंद्र ने केंद्र सरकार और राज्यपाल से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बताती हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन पूरी तरह फेल हो चुका है. इस घटना के लिए राज्यपाल से माफी की मांग दोहराई है.



