कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह की पत्नी को भेजा नोटिस
पूछा, पार्टी के साथ हैं या नहीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपनी लोकसभा सदस्य परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा कि वह ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों और अपने पति एवं पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और उनकी नवगठित पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ ‘खड़े होने को लेकर अपना रुख स्पष्ट करें। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने कौर को यह नोटिस जारी किया है।
उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों पटियाला से कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं और खबरों के जरिये परनीत कौर की ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, नोटिस में पटियाला से लोकसभा सदस्य परनीत कौर से यह भी कहा गया है कि उनके अमरिंदर सिंह और उनकी नवगठित पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस के साथ खड़े होने की जानकारी मिली है। कांग्रेस प्रभारी ने उनसे इन बिंदुओं पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है। परनीत कौर को उस वक्त यह नोटिस दिया गया है जब 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र आरंभ हो रहा है। बता दें इस साल सितंबर में सिंह ने सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चुना गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी गठित की है। सिंह ने कहा कि वह पटियाला सीट से चुनाव लड़ेंगे।