उपचुनाव को लेकर हलचल तेज, हनुमान के सहारे कांग्रेस
देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके है... और उपचुनाव में चुने गए विधायको ने सपथ भी ले ली है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके है… और उपचुनाव में चुने गए विधायको ने सपथ भी ले ली है.,.. आपको बता दें कि सात राज्यों में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने महज दो सीटों पर जीत दर्ज की है… जिसके बाद से सियासत तेज है… जिसके बाद से बीजेपी अब राजस्थान सहित अन्य राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है… और अपने सभी मंत्रियों और सांसदों को एक-एक सीट की जिम्मेदारी दे दी है… आपको बता दें राजस्थान में पांच सीटों पर उपचुनाव होने वाले है… जिसको लेकर बीजेपी पूरी तैयारी में जुटी हुई है… वहीं देश के सात राज्यों में उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब अन्य राज्यों में रिक्त हुई सीटों पर भी चुनाव होने वाले हैं…. जानकारी के मुताबिक अक्टूबर या नवंबर में राजस्थान की रिक्त सभी 5 सीटों पर भी चुनाव होने की संभावना है…. हाल ही हुए लोकसभा चुनाव में कई विधायक चुनाव मैदान में उतरे थे…. इनमें से 5 विधायक ऐसे रहे जो लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहे…. इन पांच में खींवसर से विधायक रहे हनुमान बेनीवाल नागौर लोकसभा क्षेत्र से, झुंझुनूं से विधायक रहे बृजेंद्र ओला झुंझुनूं लोकसभा सीट से, चौरासी से विधायक रहे राजकुमार रोत बांसवाड़ा लोकसभा सीट से, देवली उनियारा से विधायक रहे हरीश मीणा टोंक लोकसभा क्षेत्र से और दौसा से विधायक रहे मुरारी लाल मीणा दौसा लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए…. सांसद निर्वाचित होने के बाद ये पांचों नेता विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं…. अब इन पांच विधानसभा सीटों (खींवसर, झुंझुनूं, चौरासी, देवली उनियारा और दौसा) पर जल्दी ही चुनाव होने वाले हैं… जिसको लेकर सभी पार्टियों नें तैयारियां शुरू कर दी है… और लोकसभा में जीरो पर सिमटने वाली बसपा ने भी राजस्थान के सभी पांच सीटों पर उपचुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार कर चुकी है… वहीं आने वाले दिनों में प्रत्याशियों की घोषणा करना बाकी है… बता दें कि राजस्थान उपचुनाव को लेकर बीजेपी भी काफी एक्टिव मोड में दिख रही है… और पांचों सीटों को जीतने की तैयारी में जुट गई है…
आपको बता दें कि राजस्थान में पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने उप-चुनाव के लिए प्रभारी और कमेटी बना दी गई है…. एक तरफ जहां पांच सीटों में से दो पर गठबंधन अपने प्रत्याशी उतारेगा…. वहीं कांग्रेस सभी पर तैयारी कर रही है…. जानकारी के अनुसार अगर गठबंधन से बात नहीं बनी तो सभी पर लड़ाई के लिए पार्टी तैयार है…. बात बनती है तो तीन पर कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में होंगे…. जानकारी के मुताबिक पार्टी का कहना है कि पांच सीटों पर पूरी तैयारी करने से संगठन और मजबूत होगा…. वहां पर लोगों को जोड़ा जा रहा है….. संगठन और मजबूत करने की तैयारी है…. इस चुनाव के मद्देनजर पार्टी वहां पर अपनी पूरी ताकत झोंकना चाह रही है…. वहीं अभी किसी भी सीट पर कोई नाम तय नहीं है…. हालांकि, कई चेहरे अपना दावा पेश कर रहे हैं…. कांग्रेस पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि पार्टी सभी सीटों पर तैयारी कर रही है….
वहीं नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल पर कांग्रेस की पूरी नजर है…. बेनीवाल रह रहकर सभी सीटों पर अपना दावा ठोंक देते हैं…. जिसे लेकर कांग्रेस की तरफ हलचल बढ़ जाती है…. वहीं, अगर बेनीवाल की पार्टी सिर्फ खींवसर पर चुनाव लड़ती है… तो कांग्रेस के लिए राहत होगी…. इसके साथ ही कांग्रेस खींवसर सीट पर भी मजबूती से तैयारी कर रही है… बांसवाड़ा से भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत का स्टैंड साफ़ है…. उन्हें सिर्फ अपनी सीट चौरासी से चुनाव लड़ना है…. इसलिए वहां पर कांग्रेस भी यह बात मानकर चल रही है कि बाप को सीट देनी होगी….. इसके साथ ही कांग्रेस के वहां के नेता इस बात से नाराज हैं…. कि यहां पर बाप को सीट नहीं देनी चाहिए…. बल्कि, कांग्रेस खुद यहां पर चुनाव लड़े…. इसलिए पार्टी वहां पर मजबूती से तैयारी कर रही है…. बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाप और हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन था….. बाप के नेता राजकुमार रोत और हनुमान बेनीवाल दोनों ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है…. जिसके चलते कांग्रेस को सभी बातों को ध्यान में रखते हुए गठबंधन के साथियों को उपचुनाव में सीटे देनी होगी… जिसका कांग्रेस हाई कमान तैयारी कर रहा है….
आपको बता दें कि पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है…. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पिछले दिनों अहम बैठक हुई… जिसमें लोकसभा चुनाव के प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे….वहीं इस बैठक के बाद जयपुर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी हो चुकी है… इन दो बड़ी बैठकों में आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई…. पार्टी हाईकमान ने प्रदेश नेतृत्व को चुनाव की तैयारी में जुटने का टास्क दिया है…. प्रदेश नेतृत्व अब सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जीत का मंत्र पढा रहे हैं…. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी उपचुनाव वाले क्षेत्रों के दौरे पर निकले हुए हैं… दो दिन पहले वे नागौर जिले के खींवसर पहुंचे थे…. एक दिन पहले उन्होंने झुंझुनूं जाकर बैठक लेंगे और बुधवार 27 जुलाई को दौसा दौरे पर रहेगें…
आपको बता दें कि जिन पांच विधानसभा सीटों (खींवसर, झुंझुनूं, चौरासी, देवली उनियारा और दौसा) पर उप चुनाव होने वाले हैं…. इनमें से एक भी सीट बीजेपी के पास नहीं थी…. तीन सीटों पर कांग्रेस के विधायक थे जबकि शेष दो सीटों में से एक सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और दूसरी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के विधायक थे…. इन पांच सीटों में से एक भी सीट पर बीजेपी का विधायक नहीं था…. ऐसे में विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के पास खोने को कुछ नहीं है…. वहीं अगर किसी सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो बीजेपी की सीटों में इजाफा होगा…. वर्तमान बीजेपी के पास 115 सीटें हैं… नवंबर 2023 में 199 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी…. कांग्रेस प्रत्याशी रहे गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के चलते एक सीट पर चुनाव टल गए थे…. बाद में चुनाव हुआ जिसमें दिवंगत गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे की कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई थी….
हालांकि उपचुनाव की सभी पांचों सीटों चुनाव जीतने के लिए पार्टी विशेष रणनीति बना रही है…. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक बार फिर मंडल स्तर और बूथ स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को टटोलना शुरू कर दिया है…. आपको बता दें कि स्थानीय लेवल पर पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है…. ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचकर उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही है…. उपचुनाव की तारीख नजदीक आने तक हर क्षेत्र में पार्टी के बड़े नेताओं की रैलियां भी होंगी…. खींवसर में बीजेपी को जीत की काफी उम्मीद है… क्योंकि पिछले दिनों हुए चुनाव में हनुमान बेनीवाल की जीत का अंतर काफी कम था… वहीं पार्टी झुंझुनूं विधानसभा सीट को भी कांग्रेस से छीनने की कोशिश में है… आपको बता दें कि दौसा, टोंक और चौरासी में कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी का बोलबाला ज्यादा है…. ऐसे में इन तीनों सीटों पर बीजेपी को काफी जोर आने वाला है…. हालांकि पार्टी के नेताओं ने दौरे करके लोगों की भावनाओं को टटोलना शुरू कर दिया है…. वहीं अब देखना होगा की राजस्थान में होने वाले उपचुनाव में पांचों सीटों पर कौन बाजी मारता है… यह तो आने वाला वक्त तय करेगा…