देश में धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार

24 घंटों में मिले 8,309 नए मामले 236 मरीजों ने गंवाई जान

4 पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े 10 हजार के अंदर बने हुए हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 8 हजार 309 नए मामले सामने आए। इस दौरान 236 मरीजों की मौत हुई। फिलहाल, देश में एक लाख 3 हजार 859 मरीजों का इलाज जारी है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 45 लाख 80 हजार 832 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 4 लाख 68 हजार 790 मरीज जान गंवा चुके हैं।

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 832 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,34,444 हो गयी जबकि 33 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,941 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 841 रोगियों के सक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,81,640 हो गई है। वहीं केरल में कोरोना के 4,350 नए मामले सामने आए तथा 159 और लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button