कोरोना की रफ्तार थमी, 42 जिलों में एक भी मरीज नहीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में बीते 24 घंटे में 1.38 लाख लोगों की कोरोना जांच में सात नए रोगी मिले। यह रोगी पांच जिलों में मिले हैं। इसमें गौतमबुद्ध नगर व प्रयागराज में दो-दो और बलरामपुर, बस्ती व गाजीपुर में एक-एक मरीज मिला है। प्रदेश में 42 जिले अब संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। अब सक्रिय केस घटकर 102 रह गए हैं। सक्रिय केस के मामले में यूपी देश में 28 वें पायदान पर है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की बेहतर ढंग से पहचान, अधिक से अधिक टेस्टिंग और तेज गति से किए जा रहे टीकाकरण का यह परिणाम है कि अब कोरोना नियंत्रण में है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण बढऩे से रोकने के लिए सभी जरूरी उपाए सख्ती के साथ किए जाएं। लोगों को मास्क लगाने व दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए जागरूक करें।