क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध से करना गलत: खेड़ा

- पीएम की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टिप्पणी पर भडक़ी कांग्रेस
- पार्टी बोली- सस्ते ट्रोल और पीएम में अंतर हो
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एशिया कप जीत को ऑपरेशन सिंदूर से जोडऩे पर सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। खेड़ा ने क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध से करना अनुचित बताया और कटाक्ष किया कि अच्छे कप्तान जीत के करीब आकर सीजफायर नहीं करते, जिससे यह बयान राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है। रविवार को रोमांचक फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर पाँच विकेट से जीत के साथ भारत के नौवें एशिया कप खिताब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में कहा, खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही – भारत जीतता है! हमारे क्रिकेटरों को बधाई। हालांकि, इसको लेकर कांग्रेस ने मोदी पर सवाल खड़ कर दिए है। कांग्रेस ने पहले तो टीम इंडिया को जीत की बधाई नहीं दी, और अब पर मोदी की अलोचना करने लगे है। कहा कि उनके नेतृत्व ने क्रिकेटरों का आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्हें और अधिक स्वतंत्रता से खेलने में सक्षम बनाया। वह दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2025 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान पर अपनी टीम की पांच विकेट से जीत के एक दिन बाद बोल रहे थे। भारत द्वारा आखिरी ओवर में रिंकू सिंह द्वारा विजयी चौका लगाकर जीत हासिल करने के कुछ ही मिनट बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर इसे खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर करार दिया। उन्होंने क्रिकेट में इस जीत की तुलना मई में देश के सैन्य अभियान से की, जिसमें उन्होंने कश्मीर के पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को रणनीतिक रूप से ध्वस्त कर दिया था, जहांबंदूकधारियों ने 26 भारतीयों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
थर्ड अंपायर के कहने पर अच्छे कप्तान सीजफायर नहीं करते
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी, पहली बात तो एक क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध के मैदान से करना ठीक नहीं है। दूसरी बात, अगर आपने तुलना कर ही दी तो आपको भारतीय टीम से यह सीखने की जरूरत है कि जब जीत के करीब हों, तो किसी थर्ड अंपायर के कहने पर अच्छे कप्तान सीजफायर नहीं करते। वहीं, सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि इस देश के प्रधानमंत्री और एक सस्ते ट्रोल में कुछ तो अंतर होना चाहिए। हमारी बेटियों के सिंदूर उजाडऩे वालों के साथ क्रिकेट खेला। और फिर सेना के शौर्य ऑपरेशन सिंदूर की बराबरी क्रिकेट मैच से की। हिम्मत है यह घटिया बात पहलगाम के शहीदों की विधवाओं से कहने की? भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ फ्रं ट फुट पर बल्लेबाजी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।



