तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़ी
Death toll rises in earthquakes in Turkey and Syria
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
6 फरवरी तुर्की और सीरिया अचानक आए भूकंप से पूरी दुनिया देहल गई। इस भूकंप ने तुर्की और सीरिया में बड़ी तबाही मचाई। इसकी दहशत से लोग चीख पुकार करने लगे। यहां भूकंप से मातम का माहौल है। बता दें मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दोनों देशों में मरने वालों की संख्या 15,000 के पार गई है. वहीं, घायलों का आंकड़ा 60 हजार से अधिक है. इसके अलावा हजारों इमारतें जमींदोज होने के बाद अभी कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. तुर्किए-सीरिया समेत कई और देशों में सोमवार (6 फरवरी) को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं, प्रभावित क्षेत्रों को 150 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स झेलने पड़े. तुर्किए में भूकंप के झटके ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए थे तुर्किए और सीरिया में भीषण भूकंप से हजारों जिंदगियां वीरान हो गई हैं. पीड़ितों के लिए शोक मनाया जा रहा है. दुनिया की विनाशकारी भूकंप आपदा में तुर्किए और सीरिया में मरने वालों की संख्या 15,000 से अधिक हो गई है. दोनों देशों में भूकंप से प्रभावित शहरों और कस्बों में पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तुर्किए में 12,391 लोगों की मौत हुई है, जबकि 62,914 घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, सीरिया में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,486 हो गया है, जबकि यहां घायलों की संख्या 5,247 बताई जा रही है तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन बुधवार (8 फरवरी) को अपने देश के भूकंप-ग्रस्त क्षेत्र दक्षिण में पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. पड़ोसी सीरिया में बचावकर्मियों ने बताया था कि उन्हें मृतकों में सहकर्मी भी मिले हैं. सरकारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया सरकार के कब्जे वाले हिस्सों में कम से कम 1,262 लोग मारे गए और 2,285 घायल हुए. विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी सीरिया में बचावकर्मियों ने 1,780 से अधिक लोगों की मौत और 2,700 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है।