श्रीनगर दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को बताया आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई

रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं जवानों की शाहदत को नमन करता हूं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ भी किया उसपर पूरे देश को गर्व है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंच चुके हैं. रक्षा मंत्री का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर समझौते के बाद ये उनका पहला दौरा है. उन्होंने सेना को संबोधित करते हुए कहा कि आपने होश और जोश के साथ दुश्मन के ठिकानों को तबाह किया है. भारत ने दिखा दिया है कि वक्त आने पर हम कठोर निर्णय लेते हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंच चुके हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं जवानों की शाहदत को नमन करता हूं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ भी किया उसपर पूरे देश को गर्व है. मैं रक्षा मंत्री के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में भी धन्यवाद देना चाहता हूं. जम्मू कश्मीर की जनता ने इस समय एकजुटता दिखाई वो अपने आप में काफी अहम है. आपने होश और जोश के साथ दुश्मन के ठिकानों को तबाह किया है. भारत ने दिखा दिया है कि वक्त आने पर हम कठोर निर्णय लेते हैं. ऑपरेशन सिंदूर भारत के इतिहास में आतंकवाद के खिलाफ चलाई गई सबसे बड़ी कार्रवाई है.

उन्होंने भारत पर वार किया तो हमने आतंकवादियों के छाती पर वार किया है. पाकिस्तान आतंकवाद के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करना बंद कर दें. पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया है और इसका खामयाजा उसे भुगतना पड़ा है. अगर आतंकी गतिविधियां बढ़ती रहीं तो इस तरह की कार्रवाई भी बढ़ेगी.

जैसा कि पीएम मोदी ने कहा है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकती है. बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद पर होगी. दुनिया जानती है कि हमारी सेना का निशाना अचूक है और जब वो निशाना लगाते हैं तो इसकी गिनती का काम दुश्मन करते हैं. आतंकवातियों ने धर्म देखकर मारा है तो भारत ने कर्म देखकर उनका खात्मा किया है. आज वो बादामी बाग छावनी गए. हाल ही में पाकिस्तान में भारतीय सेना की ओर से किए गए एक महत्वपूर्ण आतंकवाद विरोधी अभियान, ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनाथ सिंह का कश्मीर घाटी का यह पहला दौरा होगा.

इस लिहाज से ये काफी अहम माना जा रहा है. श्रीनगर के इस दौरे के दौरान वो रक्षा मंत्री क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने और 15 कोर मुख्यालय में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत कर सकते हैं. श्रीनगर में अपने कार्यक्रम को पूरा करने के बाद राजनाथ सिंह आज दिन में वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

15 मई से जम्मू में खुलेंगे स्कूल
जम्मू के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को घोषणा की कि जम्मू और कश्मीर के कुछ सीमा क्षेत्रों के स्कूल 15 मई को फिर से खुलेंगे. छात्रों और माता-पिता की राहत के लिए ये खबर राहत भरी है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू के सांबा, कठुआ, राजौरी और पूंछ जिलों के कई क्षेत्रों में 15 मई से स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसी तरह राजौरी में पीरी, कालाकोटे, थानमंडी, मोगला, कोतरांका, खवास, लोअर हथल और दरहाल क्षेत्रों में भी कई दिनों के बाद स्कूल खुलेंगे. पूंछ में सुरनकोट और बुफ़लियाज़ में भी हालात ठीक होने के बाद छात्र 15 मई से स्कूल जा सकेंगे.

Related Articles

Back to top button