यूपी की लगाम लेने की कोशिश में दिल्ली: अखिलेश यादव

डीजीपी की नियुक्ति पर गरमाई प्रदेश की सियासत, सपा और भाजपा आमने-सामने

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर सपा मुखिया के निशाने पर बीजेपी की योगी सरकार आ गई है। इस मामले पर सपा प्रमुख ने कहा कि कहीं दिल्ली से अपने हाथ में लगाम लेने की कोशिश तो नहीं है। दरअसल,उत्तर प्रदेश में कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसी में डीजीपी की नियुक्ति पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिली। इसके बाद यूपी में डीजीपी की नियुक्ति राज्य सरकार के स्तर से ही हो सकेगी।
यूपी के पूर्व सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, सुना है, किसी बड़े अधिकारी को स्थाई पद देने और उसका कार्यकाल दो वर्ष तक बढ़ाने की व्यवस्था बनाई जा रही है। अब सवाल यह है कि व्यवस्था बनाने वाले खुद दो वर्ष रहेंगे या नहीं? इसके बाद उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि कहीं ये दिल्ली के हाथ से लगाम अपने हाथ में लेने की कोशिश तो नहीं है? दिल्ली बनाम लखनऊ 2.0।

डीजीपी की नियुक्ति राज्य सरकार के स्तर पर करने का फैसला

गौतलब हो कि प्रदेश में अब डीजीपी की नियुक्ति राज्य सरकार के स्तर से ही हो सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस बाबत पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश के पुलिस बल प्रमुख) चयन एवं नियुक्ति नियमावली 2024 को मंजूरी प्रदान कर दी। इसमें हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में मनोनयन समिति गठित करने का प्राविधान किया गया है। वहीं डीजीपी का न्यूनतम कार्यकाल दो वर्ष निर्धारित किया गया है।

बीजेपी में हार का डर: शिवपाल

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। यहां उन्होंने उपचुनावों को लेकर सरकार को घेरा। कहा कि उपचुनाव में हार तय देख भाजपा ने चुनाव आयोग की मदद से मतदान को आगे बढ़वा दिया है। इसके बाद भी हम घोषी सीट की तरह ही कटेहरी का उपचुनाव भी जीतेंगे। कटेहरी पहुंचे पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने सबसे पहले राम बाबा में आयोजित सभा को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से एक जुट रहने का आवाह्न किया। कहा कि मैं सब पर पैनी नजर रख रहा हूं। मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं व आम लोगों को पुलिस प्रशासन से डरना नहीं है। वह बुलाएं तो जाना भी नहीं है। सपा महासचिव ने कहा कि मतदान के दिन कोई गड़बड़ी प्रशासन न करने पाए। इसलिए, हम जिले के सीमाओं के पास डटे रहेंगे। कोई भी गड़बड़ी होते ही जिले में घुस जाएंगे। उन्होंने कहा कि कटेहरी में भले ही मंत्रियों की फौज लगाई गई है। लेकिन, घोषी की तरह हमें यहां भी जीत मिलेगी।

बेईमान लोगों की शिकायत चुनाव आयोग से हो रही है

कहा कि बेईमानी पर उतारू अधिकारियों का नाम नोट कर लें। सरकार आने पर उन्हें देखा जाएगा। कहा कि बेईमान अधिकारियों को गिड़गिड़ाते और पैरों पर गिरते देखा है। प्रशासन पर प्रधानों, कर्मचारियों व प्रमुखों आदि को धमकाने का आरोप लगाया। कहा कि इस सबकी शिकायत चुनाव आयोग से हो रही है। इतनी शिकायत कर देना है कि बेईमान लोग जवाब देते देते थक जाएं।

Related Articles

Back to top button