मुगल गार्डन का नाम बदलने पर मायावती ने सरकार सरकार पर उठाए सवाल
Mayawati raised questions on the government on changing the name of Mughal Garden
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राम के नाम पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है पिछले कुछ दिनों से रामचरितमानस विवाद चल रहा है। और अब सरकार ने मशहूर मुगल गार्डन का भी नाम बदल दिया है। इन्ही मुद्दों पर बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी। मायावती ने नफरती भाषणों देते हुए कहा कि कुछ मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश की समस्त जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि के तनावपूर्ण जीवन से त्रस्त है, जिनके निदान पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय धर्मान्तरण, नामान्तरण, बायकाट व नफरती भाषणों आदि के जरिए लोगों का ध्यान बांटने का काम किया जा रहा है। उन्होंने इसको अति-दुःखद बताया। वहीँ मायावती ने मुगल गार्डन का नाम बदलने पर प्रतिक्रिया देत हुए कहा, कि ” ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुग़ल गार्डेन का नाम बदलने से क्या देश व यहां के करोड़ों लोगों के दिन-प्रतिदिन की ज्वलन्त समस्यायें दूर हो जाएंगी. वरना फिर आम जनता इसे भी सरकार द्वारा अपनी कमियों व विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी। बता दें राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन अब ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
1. कुछ मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश की समस्त जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि के तनावपूर्ण जीवन से त्रस्त है, जिनके निदान पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय धर्मान्तरण, नामान्तरण, बायकाट व नफरती भाषणों आदि के जरिए लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास घोर अनुचित व अति-दुःखद।
— Mayawati (@Mayawati) January 29, 2023