ICICI फ्रॉड केस में धूत हुए गिरफ्तार

Dhoot arrested in ICICI fraud case

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
सीबीआई ने 26 दिसंबर को वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि जब चंदा कोचर ने देश के बड़े ICICI बैंक की कमान संभाली तो वीडियोकॉन की विभिन्न कंपनियों को नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोन स्वीकृत किए वहीं CBI ने ये भी बताया था कि 2012 में दिए गए 3250 करोड़ के लोन में से 2810 करोड़ रुपए (लगभग 86%) का भुगतान नहीं किया गया। बता दें इससे पहले भी वेणुगोपाल धूत कई बार पूछताछ हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button