आज भी जिंदा हैं डायनोसॉर! रह रहे हैं दूसरे ग्रहों पर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आपने अब तक हॉलीवुड की तमाम फिल्मों में इस बात की कल्पना देखी होगी कि डायनोसॉर कितने बड़े होते थे और वो एक झटके में क्या-क्या कर सकते थे ये तो कोरी कल्पनाएं हैं लेकिन धरती पर भी तमाम जगहों पर इस विशाालकाय जानवर के पैरों के निशान मिलने का दावा किया जाता रहा है अब इस जीव को लेकर एक अजीबोगरीब दावा किया गया है एक एक्सपर्ट की ओर से, जो बिल्कुल अलग ही है। ऑस्ट्रियन एस्ट्रोनॉमर लिसा काल्टेनेगर का दावा है कि जिन डायनोसॉर्स के कदमों के निशान हम आज तक धरती पर ढूंढ रहे हैं, वो किसी और ग्रह पर जीवित हो सकते हैं उनका कहना है कि दूसरे ग्रहों पर मौजूद ऑक्सीजन की वजह से ऐसा हो सकता है कि वहां डायनोसॉर मौजूद हों इस रिपोर्ट को वेबसाइट पर पब्लिश किया गया है। लिसा की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रह्मांड में धरती ऐसी जगह है, जो रहने और विकास करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं धरती पर ऑक्सीजऩ का लेवल 10 से 35 फीसदी तक पहुंच गया उन्होंने कहा है कि धरती के हल्के फिंगरप्रिंट के जरिये और भी ऐसे प्लानेट ढूंढे जा रहे हैं, जहां आबादी रही है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ऐसे प्लानेट्स का भी पता चल सकेगा, जहां और भी बड़ी और कॉम्प्लेक्स लाइफ के बारे में पता चल सके अगर ऐसे ग्रह के बारे में पता चल जाएगा, जहां धरती की तरह ऑक्सीजन मिल सकती है तो खोज थोड़ी आसान हो जाएगी अगर उस परिस्थिति में डायनोसॉर्स ने सर्वाइव किया था, तो क्या पता वहां और भी डायनोसॉर ढूंढे जाने का इंतज़ार कर रहे हों, इस स्टडी को Rebecca Payne of Cornell University के साथ मिलकर किया गया है लिसा के मुताबिक हमारे पास पृथ्वी का जो जियोलॉजिकल पीरियड है, वो धरती के इतिहास का सिर्फ 12 फीसदी हिस्सा है इसके पहले की चीजें हमारी जानकारी से बाहर हैं ऐसे में ये अपने पीछे तरह-तरह के सवाल छोड़ जाता है।

Related Articles

Back to top button