पूर्व कप्तान कपिल देव क्या विराट कोहली को मानते हैं सचिन से बेहतर

Does former captain Kapil Dev consider Virat Kohli better than Sachin

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 
भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबके दिलों पर छाए हुए हैं। बता दें कोहली ने लगातार सेंचुरी जड़ने से वो अब सचिन तेंदुलकर से अब कुछ ही कदम दूर हैं। विराट कोहली ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड किये हैं। कोहली के वनडे में 46 सेंचुरी हो गई है और वे ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर  से मात्र 3 शतक की दूरी पर हैं। वहीँ लोगों की पहली पसंद अब विराट कोहली बन गए हैं। वहीँ बहुत से लोग उन्हें सचिन से बेहतर बता रहें है। इसको सवाल को जब  टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है। इस सवाल का जवाब देते हुए कपिल देव ने कहा कि ‘आपको एक या दो खिलाड़ियों को चुनने की जरुरत नहीं है आप पूरी टीम अच्छे खिलाड़ियों की खड़े कर सकते हैं। मेरी अपनी पसंद और नापसंद हो सकती है लेकिन हर जनरेशन के साथ खिलाड़ी और भी बेहतर होने वाले हैं। सुनील गावस्कर सबसे बेहतरीन थे, हमनें राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को देखा।’उन्होने आगे कहा कि- ‘इस जनरेशन में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी है और अगली जनरेशन में ये और भी बेहतर होंगे।’ कपिल देव के जवाब से ये साफ नजर आता है कि उन्होंने इन दोनों में से किसी को भी नहीं चुना है और उनका सुनील गावस्कर का नाम लेना ये बताता है कि वे उनका कितना सम्मान करते हैं।

Related Articles

Back to top button