पुराने समीकरण को मजबूत करने में लगे सपा नेता शिवपाल यादव

SP leader Shivpal Yadav engaged in strengthening the old equation

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में सपा अब अपने पुराने अंदाज में एक बार फिर नजर आ रही है। दरअसल पार्टी में दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव की एंट्री के बाद वो लगातार कार्यकर्ताओं के बीच दिखे हैं। शिवपाल यादव भी अब नेता जी की राह पर चल रहें हैं। वहीँ अब चाचा शिवपाल का असर अखिलेश यादव पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल चाचा शिवपाल ने कुछ तस्वीरें शेयर की जिसे देखने से पता चलता है कि अब शिवपाल भी नेता जी के नक्शे कदम पर चल रहें हैं। तस्वीरें लखनऊ में मौजूद हजरत मखदूम शाहमीना शाह की दरगाह की हैं। जहां पर चाचा शिवपाल सिंह यादव ने चादरपोशी की और उसके बाद दुआ करते नजर आए. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर की है. बात यहीं खत्म नहीं हुई. सपा नेता ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भिजवाई है।

इस लिहाज से देखा जाए तो अब वे नेताजी की राह पर दिख रहे हैं. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के लिए चादर भेजवाई थी. अजमेर दरगाह शरीफ में उर्स मेले के दौरान मुलायम सिंह यादव भी चादर भेजते थे. अब उनके निधन के बाद नेताजी की यह परंपरा उनके बेटे अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव निभाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन राजनीतिक पंडित इसे चुनाव और वोट के नजरिए से देख रहे हैं.  वहां भाजपा लोकसभा चुनाव के चलते पसमांदा मुसलमानों के प्रति नरम रवैया अपना कर इनको अपने पाले में करना चाहती है तो वहीँ दूसरी ओर देखा जाए तो सपा नेता भी अपने पुराने समीकरण को मजबूत करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसका संकेत स्पष्ट रुप से ये तस्वीरें दे रही हैं।

Related Articles

Back to top button