गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी

  • पूर्व मंत्री बोले- न आज डरा हूं न कल डरूंगा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। ईडी ने मंगलवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर छापेमारी शुरू की। प्रताप सिंह राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई प्रदेश के चर्चित 2,850 करोड़ रुपये के पीएसीएल घोटाले से जुड़ी है। कांग्रेस नेता पर आरोप है कि घोटाले की कुछ राशि उनके पास भी है। छापेमारी के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि आज वे जांच करने आए हैं सर्च करने आए हैं। हम इनका सहयोग करेंगे ईडी अपना काम करेगी और हम अपना काम करेंगे।
मैं मानता हूं कि भाजपा सरकार को ईडी के जरिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास न आज डरा है, न कल डरा है। मुझे इन सरकारों का इलाज करना आता है। ईडी भेज दें, आयकर विभाग भेज दें। कुछ भी भेज दें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं उसे डरना चाहिए। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार कर रही है। मुझे या मेरे परिवार को ईडी ने कोई नोटिस नहीं दिया है। हमारे ऊपर ईडी का कोई मामला नहीं चल रहा।

Related Articles

Back to top button