जीत के इरादे से उतरेंगी पंजाब और कोलकाता

  • बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर आज श्रेयस अय्यर पर रहेंगी निगाहें

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह रोमांचक भिड़ंत चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कोलकाता ने अपने पिछले मैच में चेन्नई को हराकर आत्मविश्वास हासिल किया है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी।
पंजाब ने अब तक इस सीजन में पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि केकेआर की टीम भी अच्छी फॉर्म में है। दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक 33 मुकाबलों में कोलकाता ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब केवल 12 मैचों में ही विजयी रही है। हालांकि, साल 2022 के बाद से दोनों टीमों के बीच संतुलन देखने को मिला है। इस अवधि में दोनों टीमों ने चार मैच खेले हैं और दोनों को दो-दो में जीत हासिल हुई है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में शानदार 82 रनों की पारी खेली थी, जिससे उन्होंने फॉर्म में लौटने का संकेत दिया है। उनके साथ-साथ मार्कस स्टॉयनिस ने भी अंत में आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को 245 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, जहां उच्च स्कोरिंग मैच की उम्मीद रहती है। हालांकि तेज और स्पिन गेंदबाजों को भी इस पिच से कुछ सहायता मिलती है। ऐसे में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए संतुलित चुनौती हो सकती है।

केकेआर का पलड़ा भारी

केकेआर की बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिन्हें रोकना पंजाब किंग्स के लिए जरूरी होगा। यह जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगी, जो डिकॉक को टी20 में आठ पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं। वहीं नरेन को भी आईपीएल की चार पारियों में एक बार पवेलियन भेज चुके हैं। अर्शदीप रहाणे के खिलाफ भी सफल रहे हैं, उन्हें चार पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं। हालांकि, इस सीजन में अर्शदीप की इकॉनमी 9 से ऊपर रही है, लेकिन उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट हासिल किए हैं।

Related Articles

Back to top button