सुखबीर बादल के करीबी जुझार के ठिकानों पर ईडी के छापे
बड़े केबल नेटवर्क के मालिक हैं जुझार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के करीबी गुरदीप सिंह जुझार के प्रतिष्ठानों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी। उनके दफ्तर और घर को ईडी अफसरों ने खंगाला। पंजाब में ईडी आठ जगह पर दबिश देकर जांच कर रही है। गुरदीप सिंह जुझार पंजाब समेत पड़ोसी प्रदेशों में सबसे बड़े केबल नेटवर्क के मालिक हैं।
ट्रांसपोर्ट के कारोबार में भी जुझार का नाम हमेशा टॉप पर रहा है। एक सप्ताह में दूसरी बार सुखबीर सिंह बादल के करीबी व्यक्ति के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने कार्रवाई की है। इससे पहले लुधियाना के हलका दाखा से विधायक मनप्रीत अयाली के यहां आयकर विभाग ने तीन दिनों तक जांच की थी। इस दबिश को कांग्रेस प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू सही ठहरा रहे हैं। कुछ दिन से फास्टवे केबल के खिलाफ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मोर्चा खोल रखा है। वह बार-बार केबल माफिया पर लगाम कसने की बात कह रहे हैं जबकि बीते दिनों लुधियाना में चुनावी सभा में केबल चार्ज प्रति माह 100 रुपये करने का एलान कर चुके हैं। गौरतलब है कि लुधियाना की फर्म को लगभग दो सौ करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए थे, जिसका दफ्तर गोबिंद नगर से चल रहा था। सूत्रों की माने तो सुरिंदर सिंह पहलवान को गुरदीप सिंह जुझार का करीबी माना जाता रहा है। ईडी के अफसर पहलवान की तरफ से किए घपले के लिंक को जुझार से जोड़कर देख रही है।