कांग्रेस ने तय किया टिकट वितरण का फॉर्मूला
राजस्थान पंचायतीराज चुनाव
पिछले चुनावों का प्रदर्शन दोहराने का दावा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान के चार जिलों में पंचायतीराज चुनावों का ऐलान होते ही कांग्रेस सक्रिय हो गई है। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक के बाद डोटासरा ने कहा कि प्रभारी मंत्री और पदाधिकारियों की टीम के साथ ही पंचायत समितिवार कॉर्डिनेटर भी लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये टीमें आगामी तीन दिन के अंदर अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मीटिंग करेंगी और पदाधिकारियों से चर्चा करेंगी। चर्चा करने के बाद सभी समीकरण देखते हुए टिकट के लिए योग्य प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे और उसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से टिकटों की घोषणा की जायेगी। डोटासरा ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार की गुड गवर्नेंस और केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ एंटी इंकमबेंसी को देखते हुए इस चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा। डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किया है। इसके साथ ही हर वर्ग को राहत देने के लिए कई योजनायें संचालित की हैं। कांग्रेस पिछले चुनावों का प्रदर्शन दोहराएगी।