एयर इंडिया के विमान की रूस में इमरजेंसी लैंडिंग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा कि वह सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के रूस में आपात स्थिति में उतरने के बाद स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली निजी विमानन कंपनी ने मंगलवार शाम एक बयान में कहा कि दिल्ली से उड़ान संख्या एआई173 को इंजन में खराबी के कारण रूस के मगदान की ओर मोड़ दिया गया।
216 यात्रियों और 16 चालक दल को लेकर उड़ान सुरक्षित रूप से उतर गई। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा,हमे अमेरिका जा रहे एक विमान के बारे में जानकारी है, जिसे रूस में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. हालांकि, मैं यह पुष्टि करने में सक्षम नहीं हूं कि इस समय उड़ान में कितने अमेरिकी नागरिक सवार थे।
जरूरी हो तब ही दोपहर में घर से निकलें