महुआ मोइत्रा की मांग को एथिक्स कमेटी ने किया खारिज, दो नवंबर को पेश होने को कहा

नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने दो नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया है। इससे पहले, महुआ ने पेश होने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए और समय की मांग की थी। न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है।
महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया है। इससे पहले, मोइत्रा को संसद की एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को तलब किया था।
महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को एक्स’पर लिखा था- मैं गवाही देने के लिए उत्सकु हूं, लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से मैं चार नवंबर तक व्यस्त हूं। इसलिए मैं कमेटी के सामने पेश होने में असमर्थ हूं।
इससे पहले, गुरुवार को लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने कैश फॉर क्वेरी मामले में वकील जय अनंद देहाद्राई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान दर्ज किए थे। इस दौरान दुबे ने महुआ मोइत्रा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button