महबूबा मुफ्ती के बयान से हर कोई हैरान
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने एक बयान में सशस्त्र बलों की तुलना आतंकवादियों से करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को गोलियां मारी जा रही हैं। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि हम आतंकवादियों की गोलियों से मारे गए लोगों के परिवारों से मिलते हैं। हाल ही में एससी समुदाय के एक व्यक्ति की सीआरपीएफ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हम उनके परिवार से मिलने गए थे, लेकिन घर में ताला लगा था। उनके लिए यह कैसी व्यवस्था है, हमारे देश की गोली से कोई मर जाए तो ठीक है, जबकि आतंकियों की गोली से मरने वाले गलत हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई झड़प में सेना का एक अधिकारी और चार अन्य जवान शहीद हो गए।