Gaurav Khanna ले उड़े Bigg Boss 19 की ट्रॉफी, Farhana देखती रह गई मुंह। Salman हुए इमोशनल !

टीवी के सबसे बड़े और मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो के नाम से मशहूर 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का ग्रैंड फिनाले भी हो गया है। 7 दिसंबर की रात शो का फिनाले बेहद शानदार अंदाज़ में हुआ।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: टीवी के सबसे बड़े और मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो के नाम से मशहूर ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन का ग्रैंड फिनाले भी हो गया है। 7 दिसंबर की रात शो का फिनाले बेहद शानदार अंदाज़ में हुआ। कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडेय, पवन सिंह जैसे नामी स्टार्स फिनाले की रात की रौनक को बढ़ाने पहुंचे। तो, इस सीजन की ट्रॉफी को टीवी के सुपरस्टार और ग्रीन फ्लैग के नाम से पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना ने उड़े।

जी हां, 43 साल के एक्टर ने इस सीजन का ख़िताब अपने नाम किया। जहां हर कोई ये सवाल करता रह गया कि, ”GK क्या करेगा”? तो, GK तो भई शो की चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख की भारी-भरकम प्राइज मनी को अपने घर ले गए।

रात करीबन 12 बजे शो के विनर की अनाउंसमेंट होस्ट सलमान खान ने की। सलमान के लेफ्ट और राइट में टॉप 2 फाइनलिस्ट गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट खड़े थे। काफी देर तक सस्पेंस में रखने के बाद सलमान ने गौरव का हाथ उठाकर उन्हें विनर घोषित किया। जिसके बाद, फरहाना और बाकी सबकी कंटेस्टेंट्स और ऑडियंस ने गौरव खन्ना के लिए तालियां बजाईं। फिनाले की रात गौरव की वाइफ और एक्ट्रेस आकांशा चमोला भी मौजूद रहीं।

जहां फिनाले की रात बेहद धमाकेदार रही..तो, इस दौरान एक ऐसा लम्हा भी आया..जब, शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान बुरी तरह और बच्चों की तरह फूट-फूट कर सबके सामने रोने लगे। जी हां, ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले पर सलमान खान को बेहद इमोशनल रूप में देखा गया।

दरअसल, शो की फिनाले की रात, बॉलीवुड के OG ‘ही-मैन’ उर्फ़ लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट दिया गया। सलमान खान ने वो पल याद किये, जब हर साल धर्मेंद्र उनके साथ बिग बॉस के स्टेज पर आया करते थे। लेकिन, इस साल ऐसा मुमकिन ना हो सका..और, ना अब कभी हो पायेगा। आखिर, हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रहे धर्मेंद्र अब हम सबके बीच इस दुनिया में मौजूद जो नहीं हैं। 24 नवंबर के दिन उनका निधन हो गया था। 89 साल की उम्र में वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

तो, सलमान खान ने उन्हें फिनाले के मौके पर याद किया। सलमान ने धर्मेंद्र के बारे में बोलना शुरू किया तो पहले उनका गला रूंधा, फिर शब्द गले तक आकर रुक गए। आखिर हो भी क्यों ना, आखिर वो बात भी तो उनकी कर रहे थे जिन्होंने हमेशा सलमान को न सिर्फ अपना ‘तीसरा बेटा’ बोला, बल्कि धरम जी ने हर बार यही कहा, ‘ये मेरा वो बेटा है, जो मुझ पर गया है।’

शो में धर्मेंद्र के पुराने वीडियो दिखाए गए, जिन्हें देखकर उनकी आंखों से आंसू निकल आए। सलमान ने बताया कि धर्मेंद्र का निधन उनके पिता सलीम खान के जन्मदिन पर हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि 8 दिसंबर, जो धर्मेंद्र का जन्मदिन होता है, उसी दिन उनकी मां सलमा का भी जन्मदिन होता है। धरम जी और सलमा बर्थडे शेयर करते थे।

धर्मेंद्र ने कई बार ‘बिग बॉस’ के मंच पर आकर शो, कंटेस्टेंट्स और सबसे ज्यादा सलमान को आशीर्वाद दिया था। यहां तक कि पिछली बार जब वो आए थे, तब तबीयत उम्र के चलते उनकी तबियत थोड़ी नासाज थी। तब सोफे पर बैठे धर्मेंद्र के पैरों में घुटने पर सलमान थे, वादा लिया था कि ‘आपको अगली बार भी आना होगा’। तब धरम जी ने कहा भी था, ‘जरूर आऊंगा’, ‘सलमान का शो हो और मैं ना आऊं…’ पर अफसोस, इस बार वादे पर वक्त भारी पड़ गया।

सलमान ने धरम पाजी को याद करते हुए ये भी कहा, ‘वो असली सुपरस्टार थे। मैंने अपने करियर में अगर किसी की तरह बनना चाहा तो उनकी तरह। वो एक चार्मिंग पर्सनैलिटी थे। उन जैसा कोई नहीं। मैं उनकी राह पर ही चला।’ सलमान ने देओल परिवार की भी तारीफ की। तो, धरम जी के लिए ये सब कहने में सलमान कई बार चुप हो गए, कई बार गला रूंध गया, आवाज नहीं निकली, आंखों से आंसू ऐसे बहे कि भागकर एक क्रू मेंबर रूमाल लेकर आ गई।

बहरहाल बात, ‘बिग बॉस 19’ की करें तो, बिग बॉस का यह सीजन 24 अगस्त से शुरू हुआ था। इस सीजन में कुल 18 कंटेस्टेंट आए थे। जहां ग्रैंड फिनाले को जीतकर इस सीजन के विजेता गौरव खन्ना बने। तो, कश्मीर की फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। वहीं, अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे।

Related Articles

Back to top button