जनवरी तक गूगल बंद कर देगा अपनी एक और सर्विस
Google will shut down another service by January

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अब कुछ ही समय बाद नए साल की शुरुवात होने वाली है और ऐसे में जनवरी के महीने में गूगल अपनी क्लाउड-बेस्ड गेमिंग सर्विस Stadia को बंद कर देगा। अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल ने जानकारी दी है कि वह अपनी गेम स्ट्रीमिंग सेवा Stadia को बंद कर देगी. 18 जनवरी ये सर्विस पूरी तरह बंद हो जाएगी।