राजस्थान में फेल हुई सरकार, महिला सुरक्षा दरकिनार

भजनलाल शर्मा के सत्ता में आने के बाद से जनता काफी परेशान हो गई है... जनता को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है... जिससे आम जनता परेशान है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक्टिव मोड में है… और सभी अपने जीत का दावा कर रहें है… लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है… और एक जून सातवें यानी आखिरी चरण का मतदान होना है… वहीं इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है… इस बीच राजनीतिक माहौल गरमाया हुए है… और विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है… और पीएम मोदी के बय़ान से देश में माहौल खराब हो गया है… वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है… और सभी दलों को अब रिजल्ट का इंतजार है… वहीं राजस्थान की मौजूदा सरकार को लेकर लोगों में खासा रोश है… और जनता भजनलाल सरकार को लगातार घरने का काम कर रही है… वहीं सरकार पर आरोप लग रहें है कि सरकार सभी मुद्दों पर फेल हुई है…. भजनलाल शर्मा के सत्ता में आने के बाद से जनता काफी परेशान हो गई है… जनता को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है… जिससे आम जनता परेशान है… और महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है… इस बीच सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भजनलाल शर्मा इस्तीफा दो काफी तेजी ट्रेड कर रहा है… ये यह दर्शाता है कि राजस्थान की जनता मौजूदा सरकार से कितनी परेशान है… और सरकार आम लोगों का कोई ध्यान नहीं दे रही है… डबल इंजन सरकार राज्य में पूरी तरह से फेल है… और सरकार के एक भी दावे धरातल पर नहीं दिखाई पड़ रहे है… राज्य की जनता भीषण गर्मी में बिजली कटौती और पानी की समस्या से काफी परेशान है… लेकिन सरकार जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में भी फेल है… वहीं सीएम समेत पीएम मोदी तमाम वादे और करते है लेकिन वे एक भी वादे पूरे नहीं होते हैं…

आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बाड़मेर-जैसलमेर से लोकसभा प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी गुरुवार को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे….. खासतौर से माइक्रो बॉलिंग साइट एक्स पर इन दोनों नेताओं को लेकर चर्चा परवान पर रही…. सुबह से शुरू हुआ चर्चाओं का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा है… वहीं इन दोनों के नाम से चलाये जा रहे कैम्पेन्स को टॉप ट्रेंड पर ले गया… बता दें कि राजस्थान सरकार के कामों से नारा जनता ने इस का को किया… चुनाव से पहले नेताओं के द्वारा तमाम वादे जनता से किए जाते हैं लेकिन सत्ता में आते ही सभी वादे भूल जाते हैं और जनता को उसी के हाल पर छोड़ देते हैं… फिर जनता पांच साल तक अच्छे दिन का इंत़जार करती है… वावजूद इसके नेता जनता के बीच में पहुंचकर वोट मांगते है… और जनता से फिर वहीं घिसी पिटी बातें करते है…. और फिर सभी समस्याओं को पूरा करने का वादा करते हैं… इस समय चुनाव का माहौल चर रहा है… नेता झूठ और विपक्ष की बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं… वहीं अपनी अनर्गल बयानबाजी से जनता के बीच में जहर घोलने का काम करते रहें है… इन्ही सब बयानवाजी से परेशान होकर जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है… जिससे परेशान बीजेपी और पीएम मोदी बेकार की बयानवाजी कर रहें है… जिससे कोई भी फायदा होता नहीं दिखाई दे रहा है…

बता दें कि सीएम भजनलाल और निर्दलीय नेता रविंद्र सिंह के सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने का कारण उनके विरोध में उठ रही आवाज़ रही…. दोनों नेताओं के विरोध में इनके विरोधियों ने अलग-अलग सोशल मीडिया कैंपेन चलाये…. और इन्हें ट्रेंड करवाया… मौजूदा सरकार की नाकामी को लेकर विरोधियों के द्वारा कैंपेन चलाया गया… और मौजूदा भजनलाल सरकार को टारगेट करने का काम किया… इसका मुख्य कारण है कि सत्ता मे आने से पहले भजनलाल सरकार ने जनता से तमाम वादे किए थे… वहीं इन जुमलों में फंसकर जनता ने बीजेपी का फुल सपोर्ट किया और राजस्थान में भी बीजेपी की सरकार बन गई… और भजनलाल शर्मा को सीएम बना दिया गया… वहीं सीएम बनने के बाद राज्य में डबल इंजन की सरकार स्थापित हो गई… उसके बाद जनता ने सोचा कि अब राज्य के हालात बदल जाएंगे और अच्छे दिन आ जाएंगे… लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और बीजेपी के द्वारा किए गए सभी वादे फेल हो गए…. राज्य में भीषण गर्मी के बीच बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई…. और बिजली कटौती बढ़ गई है… जिससे जनता का हाल बेहाल है… और लोगों की जाने जा रही हैं… सरकार बिजली की सप्लाई करने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है… वहीं बढ़ती गर्मी से राज्य में जल संकट भी गहराता जा रहा है… लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है… और जनता को पानी के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…वहीं इन सभी परेशानियों को जनता झेल रही है… और सरकार जुमलाबाजी करने में व्यस्त है…. और पीएम मोदी झूठ बालने से बाज नहीं आ रहें है…

आपको बता दें राजस्थान में सत्ता संभालने के बाद भी क़ानून व्यवस्था पटरी पर नहीं आने से सीएम भजनलाल…. और उनकी सरकार निशाने पर है…. कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दल तो उन्हें लगातार घेर ही रहे हैं…. अब सोशल मीडिया पर भी वे चौतरफा घिरते दिखे… बता दें कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है… आने दिन तमाम घटनाएं हो रही है… क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है… सरकार कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने में पूरी तरह से फेल है… जिसको लेकर सरकार की जमकर आलोचना हो रही है…. और जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी है… और सरकार से जनता की उम्मीद खत्म हो चुकी है… वहीं अपना रोश जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया साइट का सहारा ले रही है… और अपना विरोध जाहिर कर रही है…

वहीं प्रदेश की महिलाओं और युवतियों पर अत्याचार…. और अपराध के पिछले कुछ महीने के आंकड़ों को आधार मानते हुए विरोधी खेमा सरकार को चौतरफा घेर रहा है…. कुछ इसी अभियान के साथ गुरुवार को एक्स प्लेटफॉर्म पर…. #भजनलाल_शर्मा_इस्तीफा_दो…. टॉप ट्रेंड पर रहा था… बता दें कि पिछले कुछ महीनों में महिलाओं और युवतियों के साथ तमाम घटनाएं हुए है… राज्य  में महिलाएं सुरक्षित नहीं है… जिसको लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है… वहीं इस तरह की घटनाओं को देखते हुए सरकार की महिला सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले सभी दावे फेल होते हुए दिखाई दे रहें है…. महिला सुरक्षा का दंभ भरने वाली डबल इंजन की सरकार महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल हो गई है… और राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है…

वहीं शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक व बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के विरोध में भी गुरुवार सुबह से ही कुछ सोशल मीडिया कैंपेन चले…. विरोधियों ने उनपर जातिवाद का आरोप लगाते हुए निशाना साधा…. ये सभी विरोधी रविंद्र सिंह भाटी के बाड़मेर स्थित केंद्रीय कारागृह के बाहर एक बंदी की संदिग्ध मौत मामले धरने पर बैठने से नाराज़ थे….. भाटी के खिलाफ विरोधियों ने #जातिवादी_रविंद्र_भाटी” कैंपेन को ट्रेंड करवाया…. सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी के विरोध में कैंपेन ट्रेंड होता देख भाटी के समर्थक यूज़र्स एकजुट हो गए….. इन यूज़र्स ने भाटी के विरोध को दरकिनार करने के लिए उनके समर्थन में #36कौम_का_साथी_भाटी कैंपेन ट्रेंड करवाया…. बता दे कि राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा… और लोकसभा प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के नाम से ट्रेंड करने लगे… कैंपेन ने ऑल इंडिया स्तर पर जारी अन्य ट्रेंड्स को कुछ देर के लिए ही सही लेकिन पीछे छोड़ दिया…. राजस्थान के नेताओं के ट्रेंडिंग कैंपेन ने स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नाम से चल रहे MS Dhoni और प्रचंड गर्मी को लेकर चल रहे #heatwave जैसे टॉप ट्रेंड्स को भी पीछे छोड़ दिया….

आपको बता दें कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा दोनों में एक शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है… और उसका नाम रविंद्र सिंह भाटी है…. सबसे बड़ी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी हमेशा अपने दबंग अंदाज के लिए जाने जाते है…. लेकिन इस बार वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते—होते अचानक ट्रोल होने लगे है….. लोगों ने भाटी की तस्वीरें शेयर करते हुए ‘जातिवादी’ होने का ठप्पा लगा दिया… बता दें कि बाड़मेर जिला कारागृह में हुई एक विचारधीन कैदी की संदिग्ध मौत को लेकर भाटी ने धरना प्रदर्शन किया था…. जिसको लेकर प्रदेशभर में सियासत गरमाई हुई है…. और हत्या के मामले में जेल गए मृतक के परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाए है…. कैदी बहुत दिन से बीमार था… लेकिन पुलिस प्रशासन ने उस पर ध्यान नहीं दिया… और जिस कारण जेल में ही उसकी मौत हो गई… मृतक कैदी के परिजन कारागृह के सामने धरने पर बैठे हैं…. और उनके समर्थन में भाटी भी धरने पर बैठ गए हैं… और उन्होंने महापड़ाव की चेतावनी दी है… जिला प्रशासन के साथ बातचीत के बाद भी विवाद का हल नहीं निकला है… और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि महापड़ाव से बहुत ज्यादा राजनीति होगी…. लेकिन सोशल मीडिया पर जातिवाद को लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई है….

वहीं भाटी के समर्थक जेल के बाहर बड़ी संख्या में जुटने लगे हैं…. ओर आरोप है कि जेल में 150 कैदियों की क्षमता के विरुद्ध 300 कैदी भरे हुए है…. ऐसे में भीषण गर्मी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है…. वहीं परिजनो की मांग है कि आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए…. वहीं इस मामले में क्या निर्णय लिया जाता है… यह तो आने वाला वक्त तय करेगा…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button