खेती के लिए किसानों को 16 घंटे बिजली देगी सरकार

लखनऊ। खेती के लिए बिजली विभाग 10 की जगह 16 घंटे बिजली दे सकता है। प्रदेश के कई जिलों में कम बारिश होने की वजह से यह फैसला लिया जाएगा। इससे किसान ठीक से खेती कर सके और पैदावार पर कोई असर न पड़े। यूपी के कई जिलों में अनुमान से कम बारिश हुई है। इसकी वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है। खेती के लिए 6 घंटे की अतिरिक्त सप्लाई दी जाएगी, लेकिन इससे काफी खर्चा बढ़ जाएगा। अब पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारी उसके आंकलन में जुटे है। उम्मीद है जल्द ही इसका रास्ता निकाल आदेश जारी कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कम बारिश के बाद सभी जिलों की समीक्षा की थी। इसके बाद उन्होंने ट्यूबेल के लिए गए किसी भी कनेक्शन को न काटने का आदेश दिया था। इस दौरान सीएम ने ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश भी दिए थे। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि 6 घंटे बिजली सप्लाई डेढ़ महीने तक ब?ा दिया जाए तो 131 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा। उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर जो 25133 करोड़ रुपये सरप्लस निकल रहा है। वहां से यह बजट लाना चाहिए। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली सप्लाई में कोई परेशानी न आने की बात कही है। इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिया है। फसलों को नुकसान से बचाने के लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहकर कार्य करना होगा, जिससे कि किसी भी स्तर पर समस्या होने पर तत्काल संज्ञान लिया जा सके।

 

Related Articles

Back to top button