चक्रवात प्रभावितों को सरकार करेगी मदद : एमके स्टालिन
- सीएम ने की मरने वालों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। तमिलनाडु के कई जिलों में चक्रवात फेंगल का कहर देखने को मिल रहा है। उससे प्रभातिव लोगों को तमिलनाडु सरकार हर संभव मदद करेगी। इसकी घोषणा सीएम एम के स्टालिन ने की। चक्रवात फेंगल के कारण तेज बारिश भी हो रही है।
इसी बीच मूसलाधार बारिश के कारण तमिलनाडु में सोमवार को तिरुवन्नामलाई में लैंडस्लाइड हुआ था। इस हादसे में एक परिवार के सात लोग मारे गए थे, जिनके लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मुआवजे की घोषणा की है। स्टालिन ने तिरुवन्नामलाई जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन में जान गंवाने वाले सात लोगों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की मुआवजे की राशि की घोषणा की है। स्टालिन ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है।