अंडर-19 एशिया कप में भारत की पहली जीत
- टीम ने जापान को 211 रन से हराया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शारजाह। भारत की अंडर-19 टीम ने जापान को 211 रन से हराकर एशिया कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। सोमवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान मोहम्मद अमान की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 339 रन बनाए। जवाब में जापान की टीम आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी। उनकी तरफ से ह्यूगो केली ने छह चौकों की मदद से 50 रन बनाए।
भारत के लिए चेतन शर्मा, हार्दिक राज और केपी कार्तिकेय ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि युद्धजीत गुहा को एक सफलता मिली। बता दें कि भारत की घातक गेंदबाजी के खिलाफ जापान का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। उनके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, इनमें तीन खिलाड़ी ऐसे रहे जो खाता भी नहीं खोल सके। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन आठवें ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के बीच पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। चार्ल्स हिंजे ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वह 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, आयुष छह चौके और चार छक्के मदद से 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मुकाबले में मोहम्मद अमान ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 118 गेंदों का सामना किया और 103.38 के स्ट्राइक रेट से 122* रन बनाए।
एडिलेड टेस्ट में यशस्वी के जोड़ीदार पर सस्पेंस बरकार
एडिलेड। भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने रोहित शर्मा को छठे स्थान पर बल्लेबाजी की सलाह दी है। उनका मानना है कि केएल राहुल को एडिलेड टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए। पर्थ टेस्ट में राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की। दूसरे पारी में उन्होंने जायसवाल के साथ 201 रन की साझेदारी निभाकर भारत के जीत की पटकथा लिखी थी। ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में केएल राहुल ही यशस्वी के साथ ओपनिंग के लिए उतरे थे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई थी।माना जा रहा है कि छह दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया इसी लाइनअप के साथ उतर सकती है। वहीं हरभजन ने कहा, मुझे नहीं लगता कि रोहित पांचवें या छठे नंबर पर आएंगे। वह यशस्वी के साथ पारी का आगाज करेंगे और राहुल तीसरे नंबर पर आएंगे या फिर वह तीसरे नंबर से बाद में बल्लेबाजी नहीं करेंगे। रोहित के लिए बल्लेबाजी में छठा क्रम टीम के हित में नहीं होगा। वहीं खुद कप्तान ने टीम हित में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के संकेत दिये है।