गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी पर हमला, बीजेपी ने की राहुल की छवि खराब करने की कोशिश

राहुल के हमलों का सत्ता पक्ष के पास कोई जवाब नहीं है... जिसके चलते सत्ता पक्ष अनर्गल बातें करके अपना वचाव कर रही है... वहीं जनता को बीजेपी और पीएम मोदी की सारी सच्चाई पता है... देखिए खास रिपोर्ट... 

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा में दिए गए राहुल गांधी के बयान ने तूल पकड़ लिया है… आपको बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार बोल रहे हैं…. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला… साथ ही राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि हमने संविधान की रक्षा की है… अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने भगवान शंकर की तस्वीर दिखाई तो स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें रोक दिया…. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि क्या सदन में शिव जी की तस्वीर नहीं दिखा सकते…. इसके साथ ही सदन में हंगामा शुरू हो गया…. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं खुश हूँ मैं विपक्ष में हूं….राहुल गांधी ने भगवान शंकर के गले में लटके सांप और… उनके त्रिशूल का जिक्र करते हुए अहिंसा की बात की… और उनसे प्रेरणा लेने की बात भी कही.राहुल गांधी ने अभय मुद्रा का जिक्र करते कहा कि ये कांग्रेस पार्टी के चिन्ह की तरह है… उन्होंने कहा कि शिवजी हमारी और कांग्रेस की प्रेरणा हैं…. इसके साथ ही उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि परमात्मा पीएम मोदी की आत्मा से सीधे बात करते हैं…. हम लोग जीव हैं… लेकिन पीएम नॉन बायोलॉजिकल हैं…. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि लोग कहते हैं कि गांधी जी मर गए हैं… लेकिन गांधी जी कभी नहीं मरेंगे…. वो हमेशा जिंदा रहेंगे…. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी की स्पीच के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हुए… और बोले कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर विषय है…. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू समाज नहीं हैं…. बीजेपी हिंदू समाज नहीं है…. आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है…. ये ठेका नहीं है बीजेपी का…  गौरतलब है कि पिछले कार्यकाल के मुकाबले इस बार विपक्ष काफी मजबूत है और वो लगातार भाजपा पर हमलावर है…

वहीं राहुल के हमलों का सत्ता पक्ष के पास कोई जवाब नहीं है… जिसके चलते सत्ता पक्ष अनर्गल बातें करके अपना वचाव कर रही है… वहीं जनता को बीजेपी और पीएम मोदी की सारी सच्चाई पता है… वहीं अपनी पार्टी का बचाव करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी के संसद में दिए बयान पर कड़ा पलटवार किया है… और उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं… मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को बार-बार लांच किया जा रहा है…लेकिन वे हर बार असफल हो रहे हैं… और उन्होंने संसद में अग्निवीर योजना और किसानों के मुद्दों पर भी गलत बयान दिए हैं… जिनका रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत पर्दाफाश कर दिया था… राहुल गांधी के इस बयान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यह बात बहुत गंभीर है…. पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना गंभीर विषय है… पीएम मोदी ने राहुल गांधी को रोका… और उनके बयान की गंभीरता पर जोर दिया… आपको बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयानों का खंडन करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना… और किसानों के मुद्दों पर जो बातें कहीं… पूरी तरह से गलत हैं।…उन्होंने संसद में ही राहुल गांधी के झूठ का पर्दाफाश किया…

आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला… और उन्होंने कहा कि राज्य में पर्ची सरकार काम कर रही है…. जिसे सीएम भजनलाल ने प्रमाणित कर दिया है… और उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम केवल दिल्ली से आई पर्ची पढ़कर ही बोलते हैं…. वहीं डोटासरा ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने जनता के मुद्दों को उठाया था…. जिसमें अग्निवीर योजना, मणिपुर की घटना और बेरोजगारी के मुद्दे शामिल थे… वहीं उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दू समाज का ठेकेदार नहीं है…. राहुल गांधी ने कहा था कि हिन्दू न तो डरता है और न ही डराता है…. आपको बता दें कि डोटासरा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के दस सालों में 70 पेपरलीक हो चुके हैं… और मोदी विदेशों में घूमते रहे… और उन्होंने कहा कि मोदी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था…. जो पूरा नहीं हुआ… और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई और अन्य मुद्दों को सदन में उठाया, जिससे मोदी और शाह बेचैन हो गए हैं… उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया… डोटासरा ने कहा कि लोकसभा स्पीकर को रात में धमकाया गया… और राहुल गांधी के महत्वपूर्ण मुद्दों को हटाने का प्रयास किया गया…. और उन्होंने कहा कि सीएम ने मीडिया का जवाब नहीं दिया… और राजस्थान की जनता और मीडिया का अपमान किया….

बता दें कि डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएगी… और भाजपा को जवाबदेह ठहराएगी…. वहीं उन्होंने राहुल गांधी के संस्कारों की तारीफ की और कहा कि उन्हें अपने परिवार से महान संस्कार मिले हैं… औऱ उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हिन्दू धर्म का ठेका केवल भाजपा ने ले रखा है….  आपको बता दें कि राहुल गांधी के बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है…. उनके बयान पर भाजपा और सत्तापक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है… इस बयान के बाद राजनीति और अधिक गरमाती नजर आ रही है…. आगे देखना होगा कि इस मामले में और क्या-क्या बयान सामने आते हैं… और इसका राजनीतिक प्रभाव क्या होता है…

 

Related Articles

Back to top button