हनुमान जयंती- नासै रोग हरैं सब पीरा…

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन संकटमोचन हनुमान जी का अवतरण हुआ था, इसलिए देशभर में इस दिन उनके जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग सच्चे मन से इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करके उनके प्रिय चीजों का भोग लगाते हैं तो उनके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा। हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था। इसी वजह से हर मंगलवार हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। इसके अलावा शनिवार भी हनुमान जी को प्रिय है।

पूजा विधि

हनुमान जयंती के दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान करें। बजरंगबली के समक्ष व्रत का संकल्प लें। इस दिन पीला या फिर लाल रंग का वस्त्र धारण करना शुभ होता है। हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं। चमेली के तेल का दीपक लगाकर, गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें। हनुमान जी को एक साबुत पान का पत्ता चढ़ाएं। बजरंगबली का प्रिय भोग गुड़-चना पूजा में शामिल करें। बूंदी के लड्डू भी अर्पित कर सकते हैं। अब हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें। इस दिन घर में रामायण पाठ करना श्रेष्ठ होता है। आरती के दिन बाद जरुरतमंदों को यथाशक्ति वस्त्र, अन्न, धन का दान दें।

जन्मकथा

शास्त्रों में वर्णन है कि श्रृंगी ऋ षि की यज्ञ में पूर्णाहुति के बाद अग्निदेव के हाथों मिली खीर को राजा दशरथ ने तीनों रानियों में बांटा। इसी दौरान वहां पहुंची एक चील प्रसाद की खीर का एक कटोरा चोंच में भरकर उड़ गई। यह हिस्सा किष्किंधा पर्वत पर भगवान शिव की उपासना कर रही अंजनी माता की गोद में जाकर गिरा। माता अंजनी से इस प्रसाद को ग्रहण किया, मान्यता है इससे फलस्वरूप देवी अंजनी की कोख से हनुमान जी ने जन्म लिया। बजरंगबली को वायु पत्र भी कहा जाता है।

श्रीराम भक्त को प्रसन्न करने के लिए लगाएं ये भोग

इमरती या जलेबी

हनुमान जयंती पर आप पवनपुत्र को इमरती या जलेबी का भोग लगा सकते हैं। ऐसा बताया जाता है कि उन्हें यह दोनों ही चीजें बेहद प्रिय हैं। ये भोग स्वरूप उन्हें अर्पित करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

पान का बीड़ा

हनुमान जयंती के दिन आप अंजनीपुत्र को पान का बीड़ा भी भोग स्वरूप चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से दुश्मन से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं जीवन की समस्याएं दूर होती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इसमें चूना, तंबाकू जैसी चीजें शामिल नहीं होनी चाहिए।

बेसन के लड्डू

रामजी के प्रिय भक्त हनुमान को आप उनके जन्मोत्सव पर बेसन के लड्डू भी चढ़ा सकते हैं। ये उनका प्रिय भोग है। ऐसा बताया जाता है कि यह भोग लगाने से भक्तों की सभी जायज मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

बूंदी के लड्डू या बूंदी

हनुमानजी को बूंदी के लड्डू या बूंदी का भोग कभी भी लगाया जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि ये दोनों चीजें चढ़ाने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं। साथ ही भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं।

Related Articles

Back to top button