ही-मैन धर्मेंद्र का निधन, विले पार्ले में हुआ अंतिम संस्कार
धर्मेंद्रे को अंतिम विदाई देने उनकी बेटी ईशा देओल दौड़ती हुई पहुंचीं. उनका एक इमोशनल वीडियो सामने आया है. धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी सादे लिबास में नजर आईं. पति के निधन से वो बुरी तरह टूट चुकी हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: धर्मेंद्रे को अंतिम विदाई देने उनकी बेटी ईशा देओल दौड़ती हुई पहुंचीं. उनका एक इमोशनल वीडियो सामने आया है. धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी सादे लिबास में नजर आईं. पति के निधन से वो बुरी तरह टूट चुकी हैं.
बॉलीवुड ने 24 नवंबर को अपने एक दिग्गज और उम्दा एक्टर को खो दिया. खबर आई कि ही-मैन के नाम से मशहूर और हिंदी के सिनेमा के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज करने वाले धर्मेंद्र का निधन हो गया. परिवार के साथ-साथ तमाम फैंस के लिए भी ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है. मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार हुआ. परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे विले पार्ले उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.
सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अनिल कपूर समेत और भी कई बड़े सितारों ने पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी. हालांकि, इस बीच धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का एक ऐसा वीडियो सामने आया, जो किसी को भी इमोशनल कर दे. वो उस दौरान पिता के अंतिम विदाई देने के लिए दौड़ती हुई नजर आईं. पिता के यूं चले जाने से ईशा टूट चुकी हैं. उन्होंने अपना चेहरा दुपट्टे से ढक रखा था. वो भागती हुई पवन हंस श्मशान घाट के अंदर जाती दिखीं.
ईशा देओल के अलावा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी का भी एक वीडियो सामने आया है. वो भी इस दौरान सादे लिबास में दिखीं. उनके चेहरे पर भी पति के जाने का दर्द साफ जाहिर हो रहा है. हेमा मालिनी को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो टूट चुकी हैं. धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. कुछ दिनों तक वो ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. रिकवर होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. वहीं फिर आज अचानक उनके निधन की खबर सामने आई, जिसने उनके तमाम चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया.
धर्मेंद्र की पहली फिल्म कब आई थी?
धर्मेंद्र अब भले ही इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन वो अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों और किरदारों के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. उन्होंने साल 1960 में बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म थी ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’. उसके बाद उन्होंने ‘शोले’, ‘धरम वीर’, ‘अपने‘, ‘सीता और गीता‘ समेत ढेरों बेहतरीन फिल्में हिंदी सिनेमा को दी. वो जब-जब पर्दे पर नजर आए अपनी अदाकारी से उन्होंने हर बार लोगों का दिल जीता.


