देव भूमि पर आज शाम तक सामने आ सकता है CM का नाम
Himachal will get CM by this evening

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। हिमाचल में अब जल्द ही CM पद की उमीदवार की घोषणा हो सकती है ये फैसला कांग्रेस पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद लिया जायेगा। 4,30 पर ये बैठक हो सकती है। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक लगातार विधायकों और पार्टी आलाकमान के संपर्क में हैं। बता दें आज शाम तक मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। सूत्रों की माने तो सुखविंदर सिंह के साथ विधायकों की संख्या ज्यादा है,जिसके चलते वो CM पद पर अपना दावा ठोक सकतें हैं । वहीँ प्रतिभा सिंह भी प्रदेश अध्यक्ष है,और वो चाहती है कि CM पद उनको मिले। इन सबके बीच अब जल्द ही हिमाचल में CM पद को लेकर मचे घमासान पर ब्रेक लग जायेगा। आज शाम तक पार्टी CM पद के लिए चुने गए चेहरे पर मुहर लगा देगी।