हैदराबाद का गुजरात से करो या मरो मुकाबला आज

  • प्लेआफ में बने रहने के लिए हैदराबाद केलिए जीत जरूरी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 51वें मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के सामने पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का चुनौती होगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो हैदराबाद एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप की मौजूदगी साथ ही कमिंस और शमी जैसे गेंदबाज के टीम में होने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है।
इसलिए उसके लिए यह मुकाबला करो या मरो की तरह है क्योंकि एक मैच में हार उसे प्लेआफ से बाहर हो सकता है। वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात लय में है और वो प्लेऑफ में पहुंचने की शीर्ष दावेदारों में से एक है। गुजरात के खिलाडिय़ों का एक यूनिट के तौर पर अच्छा प्रदर्शन रहा है जबकि हैदराबाद एक टीम के रूप में परफॉर्म करने में फेल रही है। इशान किशन ने आईपीएल 2025 में अपनी शुरुआत शतक के साथ की, लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला नहीं चल रहा है। यही नहीं हैदराबाद के अन्य बल्लेबाजों जैसे ही हेड, अभिषेक शर्मा का भी यही हाल है जो टुकड़ों में प्रदर्शन कर रहे हैं। इशान को गुजरात के दो स्पिनर सुंदर और राशिद खान के खिलाफ संघर्ष करना पड़ रहा है। गुजरात अपने स्टार बॉलर कगिसो रबाडा की वापसी का इंतजार कर रहा है। अंकतालिका में हैदराबाद के मुकाबले गुजरात काफी मजबूत स्थिति में है। गिल की टीम ने अब तक खेले 9 मैचों में 6 जीत दर्ज की है और 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है जबकि हैदराबाद की टीम ने 9 में से 3 मैच जीते हैं और इस टीम के 6 अंक हैं। अंकतालिका में ये टीम अभी 6 अंक के साथ 9वें नंबर पर है।

प्लेऑफ की दौड़ से राजस्थान बाहर

जयपुर। कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 117 रन पर समेट दिया। इसी के साथ रियान पराग की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई थी। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 16.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर सिर्फ 117 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 100 रन से हार गई, जो उनकी दूसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले आरसीबी ने 2023 में राजस्थान को 112 रन से हराया था। वहीं, मुंबई की किसी भी टीम के खिलाफ यह तीसरी बड़ी जीत है। लगातार छठी जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button