रूढि़वादी अप्रोच वाले नेतृत्व के साथ मैं काम नहीं कर पा रहा था : तेजस्वी
- पिछली सरकार की खोली पोल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। महागठबंधन में लोकसभा की सीटों के बंटवारे की चर्चा के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 17 महीने के दौरान किए गए कामों को लेकर वर्तमान राज्य सरकार पर फिर हमला बोला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या अन्य किसी का नाम लिए बिना उन्होंने सरकार को पुराने ख्यालात का बताया है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने एक्स मीडिया अकाउंट पर लिखा कि गठबंधन धर्म की सीमितता व बाध्यताओं के बीच तथा पुराने ख्यालात, अप्रचलित तौर-तरीके, असामयिक निर्णय, कालग्रस्त कार्यशैली एवं रूढि़वादी एप्रोच वाले नेतृत्व के साथ मैं अपनी क्षमता का बस थोड़ा ही कार्य कर पा रहा था।
केवल 17 महीनों में ही लाखों नौकरियां दीं
लेकिन इन सब सीमाओं व रुकावटों के बावजूद भी हमने तार्किकता, बुद्धिमत्ता, वैज्ञानिकता और व्यावहारिकता के बल पर केवल 17 महीनों में ही लाखों नौकरियां दी। पर्यटन, आधारभूत संरचना, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्रों में प्रभावी, बेहतरीन व ऐतिहासिक कार्य किए। आम जनमानस ने 17 साल बनाम 17 महीनों के इस सकारात्मक अंतर को नजदीक से अनुभव कर स्वागत किया।