Arvind Kejriwal की BJP को खुला चैलेंज, हिम्मत है तो गोपाल को तोड़ कर दिखाओ

विसावदर उपचुनाव को लेकर आप ने रोड शो कर सियासी तापमान बढ़ा दिया... अरविंद केजरीवाल ने BJP को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अगर...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर 19 जून 2025 को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है….. जूनागढ़ जिले की इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है…… 31 मई 2025 को AAP ने विसावदर में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया…….. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल……. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने हिस्सा लिया……. इस रोड शो के जरिए आप ने बीजेपी के गढ़ गुजरात में अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया……. जिसने न केवल स्थानीय जनता का ध्यान खींचा…… बल्कि बीजेपी और कांग्रेस को भी कड़ा संदेश दिया……

आप ने विसावदर सीट से अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को उम्मीदवार घोषित किया है……. इटालिया गुजरात में पार्टी के एक जुझारू और जमीनी नेता के रूप में जाने जाते हैं…… उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर मुखर होकर बीजेपी को घेरा था……. इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है…… और रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि इटालिया को जनता का समर्थन प्राप्त है…… आप के गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने दावा किया कि बीजेपी अगले 70 सालों में भी विसावदर सीट नहीं जीत पाएगी…….. जिसे कभी बीजेपी के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का गढ़ माना जाता था…….

वहीं रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी…… और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा….. और उन्होंने कहा कि विसावदर की जनता ने 18 सालों से बीजेपी को इस सीट पर घुसने नहीं दिया……. पहले आपने कांग्रेस को मौका दिया…… अब इस बार आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए……. केजरीवाल ने बीजेपी पर विपक्षी दलों के विधायकों को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया….. और उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस और आप के विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल किया है…….. मैं बीजेपी को खुली चुनौती देता हूं कि गोपाल इटालिया को तोड़कर दिखाए…… अगर वे ऐसा कर पाए…… तो मैं….. अरविंद केजरीवाल, राजनीति छोड़ दूंगा…… इस बयान पर गोपाल इटालिया ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “सर, ऐसी कोई बात ही नहीं है…… मैं और विसावदर की जनता आप के साथ मजबूती से खड़े हैं……

केजरीवाल ने बीजेपी पर गुजरात में विकास के नाम पर केवल खोखले वादे करने का आरोप लगाया…… और उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गुजरात को लूटने का काम किया है…… सड़कों पर गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़कें हैं……. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं….. आप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी यही बात दोहराई…… जिसमें कहा गया कि विसावदर की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार झाड़ू चलानी है……. बीजेपी ने गुजरात का बुरा हाल बना रखा है…….

विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली है…… जब आप विधायक भूपेंद्र भयानी ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था……. इस घटना ने आप को न केवल राजनीतिक झटका दिया……. बल्कि बीजेपी को विपक्ष पर हमला करने का मौका भी दिया…… बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है…… लेकिन गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी दोनों सीटों पर हजारों वोटों के अंतर से जीत हासिल करेगी…….

कांग्रेस ने भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है…… जिससे विसावदर में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है……. हालांकि, पहले यह अटकलें थीं कि आप और कांग्रेस I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा हैं…… मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं…… लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनावों में दोनों दलों के बीच बढ़ी तल्खी के बाद गठबंधन की संभावना खत्म हो गई है…….. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि उनकी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारियां पहले से शुरू कर दी हैं……. और उम्मीदवारों के चयन के लिए पर्यवेक्षकों का पैनल बनाया गया है……

आप ने इस उपचुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है……. पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है……. जिसमें अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, आतिशी, और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं……. पार्टी ने कड़ी सीट पर जगदीश चावड़ा को उम्मीदवार बनाया है……. जो SC विंग के प्रदेश अध्यक्ष हैं और युवाओं में लोकप्रिय हैं……. विसावदर में गोपाल इटालिया ने दावा किया है कि वे नामांकन के दौरान गुजरात के इतिहास की सबसे बड़ी रैली निकालेंगे……. जिसमें एक लाख लोग शामिल होंगे……

वहीं आप की रणनीति साफ है…… वह बीजेपी के खिलाफ जनता के असंतोष को भुनाना चाहती है…….. पार्टी का कहना है कि गुजरात में बीजेपी का शासन भ्रष्टाचार…… और कुशासन का पर्याय बन गया है…… इसके अलावा आप ने 2022 के विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीतकर गुजरात में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी……. और अब वह इसे और मजबूत करने की कोशिश में है…….

विसावदर सीट का इतिहास बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है…….. 2007 के बाद से इस सीट पर बीजेपी को जीत नहीं मिली है……. 2022 में आप ने इस सीट पर जीत हासिल की थी……. लेकिन भूपेंद्र भयानी के बीजेपी में शामिल होने से यह सीट खाली हो गई…… वहीं अब इस उपचुनाव में आप अपनी जीत को दोहराने के लिए पूरी ताकत लगा रही है……. गोपाल इटालिया ने कहा कि विसावदर की जनता जागरूक है और बीजेपी के अहंकार को तोड़ने के लिए तैयार है……

 

 

Related Articles

Back to top button