अगर डीके शिवकुमार बने मुख्यमंत्री तो क्या हो सकता है पार्टी को नुकसान?

If DK Shivkumar becomes the Chief Minister then what can be the loss to the party?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

कर्नाटक में जिस तरह कांग्रेस ने अपनी जीत का परचम लहराया है। इस जीत के लिए पार्टी के दो चेहरों को बहुत अहम माना जा रहा है। और शायद यही वजह है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और दूसरे हैं पार्टी के लिए हनुमान की भूमिका निभाने वाले डीके शिवकुमार के नाम को लेकर पेज फसा हुआ है। कांग्रेस को जीत मिलने के बाद अब कर्नाटक में दोनों नेताओं के पोस्टर लग रहे हैं, कर्नाटक की जनता दोनों को स्पोर्ट कर रही है। हालांकि अब आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ही लेना है। फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा डीके शिवकुमार को लेकर है, दरअसल डीके शिवकुमार काफी समय से कर्नाटक का मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए इंतजार कर रहे है, लेकिन डीके शिवकुमार पर सीबीआई और ED कई बार शिकंजा कस चुकी है। ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री पद सौपती है तो आगे चल कर पार्टी के लिए मुश्किल हो सकती है। इसलिए सिद्धारमैया का नाम सामने आ रहा है। शाम तक दोनों को दिल्ली रवाना होना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button