किसको सौपी जाएगी कर्नाटक की कुर्सी?

To whom will the chair of Karnataka be handed over?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

कर्नाटक में कांग्रेस को मिली बेहतरीन जीत के बाद अब कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान जल्द ही होगा। बता विधयक दल की बैठक के ही मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया जाएगा। विधायकों की बेंगलुरु के होटल में राखी गयी है। विधायकों के बीच  शिवकुमार,  और सिद्धारमैया के नाम पर विचार किया जा रहा है। वहीँ कुछ विधायकों ने फैसला पार्टी के आलाकमान पर छोड़ दिया है। पर्यवेक्षक बैलट बॉक्स को कांग्रेस आलाकमान तक तक ले जाएंगे और खड़गे के सामने खोलकर वोटों की गिनती करेंगे.अधिकतम मत प्राप्त करने वाले नेता का नाम रखा जाएगा क्योंकि, मतदान केवल राय जानने के लिए ऐसा किया गया था. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को आज दिल्ली के लिए रवाना हो सकता है। जानकारी के मुताबिक मगलवार या बुधवार तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लग सकती है। जानकारी के अनुसार नए मुख्यमंत्री और 30 कैबिनेट सदस्य शपथ ले सकते हैं।सूत्रों के मुताबिक, सिद्धारमैया ने सत्ता में साझेदारी का सुझाव देते हुए कहा कि पहले 2 साल उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए और बाद के 3 साल डीके शिवकुमार को सीएम की कुर्सी सौंपी जाए।

Related Articles

Back to top button