गुजरात में केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, बोले, खत्म कर देंगे भ्रष्टाचार

बेरोजगारों को तीन हजार वजीफा और महिलाओं को एक हजार मानदेय देगी आप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। गुजरात में विधान सभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में आती है तो गुजरात का हर घर प्रति माह तीस हजार के लाभ का हकदार होगा। उनकी पार्टी राज्य में प्राथमिकता के आधार पर भ्रष्टाचार को खत्म करेगी।
पंचमहल जिले के मोरवा हदफ में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने महंगाई का मुद्दा उठाया और कहा कि वह परिवार के सदस्य की तरह लोगों की मदद करेंगे। गुजरात में देश में सबसे ज्यादा महंगाई है। मैं महंगाई से मुक्ति दिलाऊंगा। एक मार्च के बाद आपको बिजली बिल का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। मैं आपको प्रति माह 27,000 रुपए का लाभ दूंगा। आप के सत्ता में आने पर, एक परिवार बिजली बिल पर 3,000 और शिक्षा पर 10,000 की बचत करेगा। बेरोजगार युवाओं को 3,000 का वजीफा और महिलाओं को 1,000 रुपए का मानदेय दिया जाएगा। इससे हर घर को प्रति माह 30,000 का फायदा होगा। भ्रष्ट विधायकों और मंत्रियों से अवैध कमाई की वसूली की जाएगी। अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए विशेष तीर्थयात्रा की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो वाली मांग को गुजरात में दोहराते हुए कहा कि 130 करोड़ भारतीय नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button