बिहार में नोट पर फोटो की सियासत, तेजस्वी ने केजरीवाल से पूछा

क्या नोट पर तस्वीर लगाने से हो जाएगा सुधार, मुद्दों पर हो बात

राजद नेता की कर्पूरी ठाकुर व लालू की तस्वीर लगाने की मांग को किया खारिज

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नोट पर गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग के बाद बिहार में भी इसे लेकर राजनीति गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा है कि भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर छापी जानी चाहिए। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नोट पर फोटो लगाने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल भी पूछा।
अरविंद केजरीवाल के बयान पर अरुण ने कहा कि हम भी भगवान को मानते हैं पर आधुनिक भगवान लालू प्रसाद हैं। इसलिए गणेश-लक्ष्मी की जगह लालू-कर्पूरी ठाकुर का फोटो होना चाहिए। वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नेताओं को असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए। उन्होंने पूछा कि क्या नोट पर तस्वीरें लगाने से देश और जीवन में सुधार होगा? तेजस्वी ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसान, कृषि और बदहाल देश की अर्थव्यवस्था ये जनता के असल और अहम मुद्दे हैं। इन पर बात होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button