देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,994 नए मामले आए सामने
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,994 नए मामले सामने आए। वहीं, अब सक्रिय मामले 16,354 हैं। वहीं, शुक्रवार को भारत में कोरोना के 3,095 मामले सामने आए थे।
ताजा संक्रमण के मामलों के साथ भारत में कोविड-19 के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,18,781) हो गए हैं। अपडेट किए गए आंकड़ों के साथ 9 मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढक़र 5,30,876 हो गई है।
दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब से दो-दो, गुजरात से 1 और केरल में 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है।
16,354 पर, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 रिकवरी दर 98.77 प्रतिशत है।
दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.09 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.03 प्रतिशत दर्ज की गई है।
बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढक़र 4,41,71,551 हो गई है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।