भारत ने पाक को चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर!

  • 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार का लिया बदला
  • भारत ने सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। उसे अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
भारत के दो मैचों के बाद चार अंक हैं, जबकि पाकिस्तान दो मैचों में खाता नहीं खोल सका है। अब पाकिस्तान का एकमात्र मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। वहीं, अगर बांग्लादेश से कीवी टीम जीतती है, तो बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों बाहर हो जाएंगे। बता दें 242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। रोहित 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई। गिल 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली को श्रेयर का साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी निभाई। अय्यर 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली ने अक्षर के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई। इससे पहले पाकिस्तान को बाबर आजम और इमाम उल हक ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 41 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली। लेकिन इसके बाद कोईभी बल्लेबाज नहीं चल सका।

विराट पाक के खिलाफ 5वीं बार बने प्लेयर ऑफ द मैच

दुबई। आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर कहर साबित होने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास को दोहराते हुए नाबाद शतक जड़ दिया। विराट ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पांचवीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। विराट के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने आईसीसी टूर्नामेंट में एक ही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ तीन से अधिक प्लेयर ऑफ द मैच नहीं जीते हैं।

Related Articles

Back to top button