अजेय रहते भारत ने जीता एशिया कप

- तिलक और कुलदीप के दम पर पाकिस्तान को चटाई धूल
- रिंकू ने लगाया जीत का चौका
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने 2023 में वनडे प्रारूप के बाद 2025 में टी20 प्रारूप का एशिया कप जीत लिया है। भारत के लिए तिलक वर्मा ने अंत तक टिके रहकर टीम को अभूतपूर्व जीत दिलाई। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत के लिए जीत का चौका रिंकू सिंह ने लगाया। रिंकू के चौका लगाते ही ड्रेसिंग रूम में भारतीय सदस्य और मैदान पर दर्शक खुशी से झूम उठे। जूझारू पारी खेलने वाले तिलक ने खुशी में बल्ला लहराया और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक बार फिर मुंह लटका कर खड़े रहे। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन तिलक ने संजू सैमसन के साथ साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। सैमसन 24 रन बनाकर आउट हुए। फिर आखिरी विकेट दुबे 33 रन रूप में गिरा।
खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर: पीएम
नई दिल्ली। एशिया कप में भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। यहां भी नतीजा वही- भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को इसके लिए बधाई।
एशिया कप में अभिषेक और कुलदीप रहे अव्वल
दुबई। अभिषेक शर्मा का बल्ला एशिया कप 2025 में जमकर गरजा और उन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए हैं। एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाडिय़ों का दबदबा देखने को मिला। अभिषेक ने जहां सर्वाधिक रन बनाए, वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कलाई के स्पिनर कुलदीप सबसे आगे रहे। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभिषेक 314 रनों के साथ शीर्ष पर रहे। दूसरे स्थान पर श्रीलंका के पाथुम निसांका है जिन्होंने 261 रन बनाए हैं। वहीं कुलदीप पूरे एशिया कप के दौरान में कुल 17 विकेट लिए।



