नहीं चला भारत का शीर्षक्रम, सस्ते में लौटा
- बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट : 34 रन पर तीन विकेट गंवाए
- यशस्वी और पंत ने 100 के पार पहुंचाया स्कोर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई। पहला मुकाबला गुरुवार से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन भारत के दिग्गज खिलाड़ी सस्ते में सिमट कर पवेलियन पहंच गए। चौथे विकेट के लिए खेल रहे ऋषभ पंत व यशस्वी जायसवाल ने स्कोर 100 के पार पहुंचाकर टीम की वापसी कराई।
अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। पहले दिन लंच तक भारत ने तीन विकेट गंवाकर 88 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 37 रन और ऋ षभ पंत 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 83 गेंद में 54 रन की साझेदारी हो चुकी है। एक वक्त भारत ने 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। भारत को 14 के स्कोर पर पहला झटका लगा। छठे ओवर में हसन महमूद की गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में कप्तान शांतो के हाथों में चली गई। रोहित छह रन बना सके।
रोहित-विराट के छह-छह रन गिल का नहीं खुला खाता
रोहित शर्मा और विराट कोहली छह-छह रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके थे। तीनों को हसन महमूद ने पवेलियन भेजा। अब भारत को यशस्वी और पंत से काफी उम्मीदें हैं। भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 36 रन और ऋ षभ पंत 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 40 रन की साझेदारी हो चुकी है। तीन विकेट 34 रन पर गंवाने के बाद इन दोनों ने पारी संभाली है। लंच तक ये दोनों खेलते रहने की कोशिश करेंगे।