इंटीग्रल के छात्रों ने किया किसान गोष्ठी का आयोजन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। किसानी एवं किसान की समस्याओं को लेकर आईसीएआर-आईआईएसआर एवं इंटीग्रल के छात्रों के संयुक्त प्रयास से पहली बार नवी कोट नंदना के कोटवा गांव में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बता दें कि कोटवा में ग्राम प्रधान गया प्रसाद की उपस्थिति में इंटिग्रल यूनिवर्सिटी के क्षात्र एवं क्षात्राओं द्वारा कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया और ग्राम के किसानों द्वारा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर फारिया फ़ातिमा एवं डॉक्टर शिप्रा यादव द्वारा केवीके के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गयी, जिससे किसानों को कृषि से सम्बंधित तकनीकी ज्ञान की प्राप्ति हुई। बता दें कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्र सैय्यद शादाब अहमद, अरोमा सिंह, पलक साहू, रूपल सिंह, राजन कुमार कृषि स्नातक चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं और कोटवा से अपना ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कर रहे हैं।